ममता बनर्जी तथा दो अन्य विधायकों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली
By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:49 IST2021-10-07T16:49:47+5:302021-10-07T16:49:47+5:30

ममता बनर्जी तथा दो अन्य विधायकों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली
कोलकाता, सात अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। बनर्जी ने 58,835 मतों के अंतर से भवानीपुर सीट पर जीत दर्ज की जो इस सीट के लिए एक कीर्तिमान है।
उन्होंने बंगाली भाषा में शपथ ली। मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में बनर्जी को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हराया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए बनर्जी को भवानीपुर में जीत हासिल करना जरूरी था। तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों जाकिर हुसैन और अमीरुल इस्लाम ने भी विधानसभा सदस्यता की शपथ ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।