बंगाल के आईपीएस अधिकारियों को अपने काबू में करने लिये धमका रही केन्द्र सरकार: ममता

By भाषा | Updated: November 5, 2020 22:50 IST2020-11-05T22:50:59+5:302020-11-05T22:50:59+5:30

Mamata Banerjee is threatening the IPS officers of Bengal to control themselves | बंगाल के आईपीएस अधिकारियों को अपने काबू में करने लिये धमका रही केन्द्र सरकार: ममता

बंगाल के आईपीएस अधिकारियों को अपने काबू में करने लिये धमका रही केन्द्र सरकार: ममता

कोलकाता, पांच नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को केन्द्र सरकर पर आरोप लगाया कि वह राज्य सरकार में काम कर रहे आईपीएस अधिकारियों को धमका रही है कि अगर उन्होंने उसके निर्देशों का पालन नहीं किया तो उन्हें आयकर या सतर्कता से संबंधित मामलों में फंसाया जा सकता है या फिर उनकी पत्नियों का कहीं और तबादला किया जा सकता है।

उन्होंने भाजपा नीत केन्द्र सरकार का नाम लिये बिना आरोप लगाया कि उसकी एजेंसियां स्थानीय प्रशासन को बताए बगैर राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने केन्द्र सरकार से ''लक्ष्मण रेखा'' पार न करने और संवैधानिक दायित्व निभाने को कहा।

उन्होंने कहा, ''अगर पुलिस अधिकारी उनकी (केन्द्र सरकार की) नहीं सुन रहे तो वे उन्हें आयकर या सतर्कता संबंधी मामलों में फंसाने या उनकी पत्नियों का कहीं और तबादला करने की धमकी दे रहे हैं। हमने ऐसी राजनीति कभी नहीं देखी।''

बनर्जी ने राज्य के सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, ''मैं आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को आश्वस्त करती हूं कि इसे लेकर चिंतित न हों। चूंकि आप राज्य की सेवा कर रहे हैं, इसलिये राज्य सरकार भी आपको सेवा प्रदान करने के लिये तैयार है।''

उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार जब कोलकाता पुलिस आयुक्त थे, तब उनकी पत्नी को भी पंजाब के दूर-दराज के किसी इलाके में भेज दिया गया था।

Web Title: Mamata Banerjee is threatening the IPS officers of Bengal to control themselves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे