CBI Vs Mamata: ममता सरकार के खिलाफ SC में कल होगी सुनवाई, सूबत देने पर कमिश्नर पर होगी कार्रवाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 4, 2019 10:39 IST2019-02-04T10:14:21+5:302019-02-04T10:39:32+5:30

सीएम ममता बनर्जी कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ बिना कुछ खाए रातभर अस्थायी मंच पर बैठी रहीं। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है।

mamata banerjee dharna live updates police cbi dispute in kolkata | CBI Vs Mamata: ममता सरकार के खिलाफ SC में कल होगी सुनवाई, सूबत देने पर कमिश्नर पर होगी कार्रवाई

CBI Vs Mamata: ममता सरकार के खिलाफ SC में कल होगी सुनवाई, सूबत देने पर कमिश्नर पर होगी कार्रवाई

चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार रात धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई।

सीएम ममता बनर्जी कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ बिना कुछ खाए रातभर अस्थायी मंच पर बैठी रहीं। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है। इसके अलावा विपक्ष इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है और विपक्ष के कुछ नेता भी कोलकाता पहुंच सकते हैं। 

वहीं, केंद्र और ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सीबीआई सूत्रों ने रविवार को कहा कि जांच एजेंसी सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रूख करेगी। सीबीआई सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में याचिका देगी। यहां जानें कोलकाता में इस 'हाईवोल्टेज ड्रामा' से जुड़े सारे अपडेट्स ...

- सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास कमिश्नर के खिलाफ सबूत नहीं है।
- सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सबूत लाने को कहा।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूत पर ऐसी कार्यवाई होगी की पुलिस कमिश्नर पछताएंगे ।



- सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार के खिलाफ अर्जी दाखिल कर दी है। अर्जी में ममता सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।




-  सभी विपक्षी दलों द्वारा एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और इसे चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।


 

Web Title: mamata banerjee dharna live updates police cbi dispute in kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे