Mallikarjun Kharge-Narendra Modi: खड़गे की तबीयत खराब, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी?, प्रधाननंत्री को नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा, शाह का पलटवार
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 30, 2024 11:42 IST2024-09-30T11:38:55+5:302024-09-30T11:42:00+5:30
Mallikarjun Kharge-Narendra Modi: कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं।

file photo
Mallikarjun Kharge-Narendra Modi: विधानसभा चुनाव के बीच हमला जारी है। कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता एक-दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। इस बीच एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर हालचाल जाना। खड़गे ने कहा कि मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की आलोचना की।
शाह ने खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को सोमवार को ‘अत्यंत खराब और अपमानजनक’’ करार दिया। शाह ने कहा कि ‘‘कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए’’ खड़गे ने कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे।
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में "अरुचिकर और अपमानजनक" टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना की। शाह ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने पीएम मोदी को उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य मुद्दों में "अनावश्यक रूप से घसीटा" और ऐसा करके उन्होंने "खुद से बेहतर प्रदर्शन" किया है।
जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रविवार को आयोजित एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की तबीयत खराब हो गई, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं। खड़गे ने कांपती आवाज में कहा, ‘‘जब हमारी सरकार आएगी तो हम आतंकवाद को खत्म कर देंगे।’’
शाह ने खड़गे की इस टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में कल ‘‘अत्यंत खराब और अपमानजनक व्यवहार’’ किया। शाह ने लिखा, ‘‘कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए उन्होंने अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक रूप से घसीटा और कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को हटाने से पहले नहीं मरेंगे।’’ उन्होंने कहा कि खड़गे की टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक खरगे जी के स्वास्थ्य का सवाल है, तो मोदी जी, मैं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जिएं। वह अनेक वर्षों तक जीवित रहें। वह 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होता देखने के लिए जीवित रहें।’’