मुस्लिम डिलीवरी बॉय विवाद पर सामने आई महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया, की स्विगी से ग्राहक को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: September 2, 2022 11:02 AM2022-09-02T11:02:58+5:302022-09-02T11:03:53+5:30

महुआ मोइत्रा ने कहा कि हैदराबाद के एक ग्राहक द्वारा स्विगी को मुस्लिम डिलीवरी बॉय को नहीं भेजने के निर्देश के बाद से कट्टरता के दिनों को सामान्य होते देखना दुखद है।

Mahua Moitra's request to Swiggy on Muslim delivery boy row | मुस्लिम डिलीवरी बॉय विवाद पर सामने आई महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया, की स्विगी से ग्राहक को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

मुस्लिम डिलीवरी बॉय विवाद पर सामने आई महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया, की स्विगी से ग्राहक को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

Highlightsमहुआ मोइत्रा ने कहा कि स्विगी को भी ऐसे ग्राहकों को ब्लैकलिस्ट करना चाहिएमोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो छिपा हुआ व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब बहुसंख्यकवाद की सार्वजनिक घोषणा बन रहा है।तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शैक सलाउद्दीन ने ट्विटर पर ग्राहक द्वारा मुस्लिम डिलीवरी बॉय न भेजने वाले निर्देश के स्क्रीनशॉट को साझा किया है।

नई दिल्ली: तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने हैदराबाद के एक निवासी पर स्विगी से मुस्लिम डिलीवरी बॉय न भेजने का अनुरोध करने पर टिप्पणी की और ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर से ऐसे ग्राहकों के नाम सार्वजनिक करने का अनुरोध किया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि स्विगी को भी ऐसे ग्राहकों को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए और पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि यह "स्पष्ट रूप से अवैध" है।

मोइत्रा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जो छिपा हुआ व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब बहुसंख्यकवाद की सार्वजनिक घोषणा बन रहा है। उन्होंने लिखा, "घृणा और कट्टरता के सामान्यीकरण को देखने के लिए जो पहले छिपे हुए व्यक्तिगत पूर्वाग्रह थे, वह अब बहुसंख्यकवाद की गर्वित सार्वजनिक घोषणा बन गया है।"

तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शैक सलाउद्दीन ने ट्विटर पर ग्राहक द्वारा मुस्लिम डिलीवरी बॉय न भेजने वाले निर्देश के स्क्रीनशॉट को साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम सभी डिलीवरी वर्कर यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख हो।" कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी इस तरह के अनुरोध की निंदा की और स्विगी से जिम्मेदारी लेने को कहा।

इसी क्रम में कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, "प्लेटफॉर्म कंपनियां बैठकर नहीं देख सकतीं क्योंकि गोग वर्कर्स को धर्म के नाम पर इस तरह की घोर कट्टरता का सामना करना पड़ता है। ऐसी कंपनियां गिग वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए क्या कार्रवाई करेंगी?"

Web Title: Mahua Moitra's request to Swiggy on Muslim delivery boy row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे