महुआ मोइत्रा ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का विरोध किया, पुलिस ने जवान वापस बुलाए

By भाषा | Updated: February 14, 2021 00:02 IST2021-02-14T00:02:26+5:302021-02-14T00:02:26+5:30

Mahua Moitra opposes deployment of security personnel, police withdraws troops | महुआ मोइत्रा ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का विरोध किया, पुलिस ने जवान वापस बुलाए

महुआ मोइत्रा ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का विरोध किया, पुलिस ने जवान वापस बुलाए

नयी दिल्ली, 13 फरवरी तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर पर तीन सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का यह कहकर विरोध किया कि कहीं उनकी निगरानी के लिए तो ऐसा नहीं किया गया है। इसके साथ ही तृकां सांसद ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर इन सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने को कहा।

पुलिस ने हालांकि, कहा कि यह नियमित तैनाती थी और प्राप्त अनुरोध के आधार पर सशस्त्र जवानों वापस बुला लिया गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि बाराखंबा थाने के प्रभारी 12 फरवरी को उनके आवास पर उनसे मिलने आए थे, और उसके कुछ ही देर बाद असॉल्ट राइफल धारी सीमा सुरक्षाबल के तीन जवानों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे घर आने वाले और यहां से जाने वालों की गतिविधि पर उनकी नजर है, और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी निगरानी की जा रही है।’’

सांसद ने कहा, ‘‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, और इस देश का नागरिक होने के नाते भारत का संविधान मुझे इसकी गारंटी देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ताल करने पर मुझे पता चला कि इन सशस्त्र अधिकारियों की तैनाती मेरी सुरक्षा के लिए बाराखंबा रोड पुलिस थाने द्वारा की गई है।’’

सांसद ने कहा, ‘‘हालांकि, इस देश का साधारण नागरिक होने के नाते, न तो मैंने ऐसी सुरक्षा मांगी है और न ही मैं चाहती हूं। इसलिए आपसे आग्रह है कि इन सुरक्षा अधिकारियों को आप वापस बुला लें।’’

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां कहीं भी खतरे की संभावना होती है, सुरक्षा के लिए बल की तैनाती की जाती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन यह नियमित तैनाती थी। हालांकि, जैसा अनुरोध किया गया है, हमने अपना बल वापस बुला लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahua Moitra opposes deployment of security personnel, police withdraws troops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे