महिंदर कौर ने बठिंडा अदालत में कंगना रानौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

By भाषा | Updated: January 8, 2021 23:28 IST2021-01-08T23:28:56+5:302021-01-08T23:28:56+5:30

Mahinder Kaur lodged a complaint against Kangana Ranaut in Bathinda court | महिंदर कौर ने बठिंडा अदालत में कंगना रानौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

महिंदर कौर ने बठिंडा अदालत में कंगना रानौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

बठिंडा, आठ जनवरी पंजाब की महिला किसान महिंदर कौर ने अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ बठिंडा की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। कंगना रानौत ने ट्विटर पर महिंदर कौर को “शाहीन बाग की दादी” बताया था।

कौर के वकील रघबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह शिकायत भादंसं की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत दर्ज की गई है।

वकील ने कहा कि अदालत ने शिकायत पर सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तारीख तय की है।

अपनी शिकायत में पंजाब की 73 वर्षीय महिला किसान ने कहा कि अभिनेत्री ने एक अन्य महिला से तुलना करते हुए ट्वीट में उनके खिलाफ 'झूठा आरोप और टिप्पणियां' कीं। उनका कहना था कि वह वही 'दादी' हैं जो शाहीन बाग विरोध का हिस्सा थीं ।

कौर ने शिकायत में आरोप लगाया, "इस तरह की टिप्पणियां कर अभिनेत्री ने मेरी प्रतिष्ठा को कम किया।’’

शिकायत के अनुसार, "गलत और अपमानजनक" ट्वीट के कारण, शिकायतकर्ता को गंभीर मानसिक तनाव, पीड़ा, उत्पीड़न, अपमान आदि का सामना करना पड़ा है।

यहां के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली कौर ने कहा कि रानौत ने बिना शर्त माफी भी नहीं मांगी है।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने शाहीन बाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस बानो और महिंदर कौर की तस्वीरें साझा की थी।

बाद में कंगना ने यह ट्वीट हटा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahinder Kaur lodged a complaint against Kangana Ranaut in Bathinda court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे