पटना: महावीर मंदिर को भक्तों से हर रोज होती है 10 लाख रुपए की आय, एक साल पहले महज इतनी थी कुल आमदनी

By एस पी सिन्हा | Published: May 19, 2023 05:52 PM2023-05-19T17:52:46+5:302023-05-19T17:52:46+5:30

देश में अन्य तीर्थ स्थलों को छोड़ दिया जाये तो पटना का महावीर मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर बन गया है, जहां भक्तों से हर रोज 10 लाख रुपए की आय हो रही है।

Mahavir temple in Patna earns 10 lakh rupees everyday from the devotees | पटना: महावीर मंदिर को भक्तों से हर रोज होती है 10 लाख रुपए की आय, एक साल पहले महज इतनी थी कुल आमदनी

पटना: महावीर मंदिर को भक्तों से हर रोज होती है 10 लाख रुपए की आय, एक साल पहले महज इतनी थी कुल आमदनी

Highlightsमहावीर मंदिर ने बिहार के आधा दर्जन प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर उन्हें दर्शनीय स्थल बना दिया है।महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस धार्मिक कार्यों के अलावा अस्पताल से लेकर दूसरे सामाजिक काम किये जा रहे हैं।कुणाल ने बताया कि 1986 में महावीर मंदिर के पास कोई भूखंड नहीं था।

पटना: देश में अन्य तीर्थ स्थलों को छोड़ दिया जाये तो पटना का महावीर मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर बन गया है, जहां भक्तों से हर रोज 10 लाख रुपए की आय हो रही है। 1986 में जब आचार्य किशोर कुणाल ने इस मंदिर का प्रबंधन संभाला था तो मंदिर की एक साल की कुल आमदनी 11 हजार रुपए सलाना थी। अब इसी महावीर मंदिर ने बिहार के आधा दर्जन प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर उन्हें दर्शनीय स्थल बना दिया है।

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आज बताया कि काशी, अयोध्या जैसे तीर्थ स्थलों के अलावा महावीर मंदिर देश का एकमात्र मंदिर है, जहां भक्तों से हर रोज 10 लाख रुपए की आय हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस धार्मिक कार्यों के अलावा अस्पताल से लेकर दूसरे सामाजिक काम किये जा रहे हैं। कुणाल ने बताया कि 1986 में महावीर मंदिर के पास कोई भूखंड नहीं था। आज न सिर्फ महावीर मंदिर परिसर का विस्तार हुआ है बल्कि बिहार में इस मंदिर के पास सवा सौ एकड़ जमीन है। 

महावीर मंदिर पूर्वी चंपारण के केसरिया के पास विराट रामायण मंदिर बना रहा है। इसके लिए जमीन खरीद की गई तो लोगों ने सात लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से अपनी जमीन दे दी। जबकि उसी जमीन का सरकारी मूल्य 80 लाख रुपए प्रति एकड़ है।

वहां से राम जानकी पथ गुजरने वाला है और सरकार अपने द्वारा घोषित मूल्य का चार गुणा पैसा देकर लोगों से जमीन ले रही है। उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर ने पटना से बाहर पांच प्रमुख मंदिरों की जीर्णोद्धार किया है।

 

Web Title: Mahavir temple in Patna earns 10 lakh rupees everyday from the devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे