शरद पवार के जन्मदिन पर ‘महाशरद’ शुरू की जाएगी : मुंडे

By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:41 IST2020-12-11T19:41:02+5:302020-12-11T19:41:02+5:30

'Mahasharad' to be launched on Sharad Pawar's birthday: Munde | शरद पवार के जन्मदिन पर ‘महाशरद’ शुरू की जाएगी : मुंडे

शरद पवार के जन्मदिन पर ‘महाशरद’ शुरू की जाएगी : मुंडे

मुंबई, 11 दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के 80वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को दिव्यांगजनों के मुफ्त में सहायता उपकरण मुहैया कराने लिए ऑनलाइन मंच ‘महाशरद’ की शुरुआत की जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पोर्टल की शुरुआत शनिवार को की जाएगी जबकि मोबाइल ऐप संस्करण को अगले साल मार्च के आखिर तक लांच किया जाएगा।

राज्य के सामाजिक अधिकारिता एवं विशेष सहायता मंत्री मुंडे ने कहा कि उनके विभाग का लक्ष्य ‘महाराष्ट्र स्वास्थ्य एवं पुनर्वास सहायता प्रणाली’ या महाशरद के जरिये राज्य के 29 लाख दिव्यांगजनों की मदद करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आधुनिक उपकरण, दिव्यांगों के लिए मददगार उपकरण उनके सामान्य जीवन व्यतीत करने में बहुत महत्वपूर्व हैं। ब्रेल किट, सुनने की मशीन, कृत्रिम अंग और बैटरी चालित व्हील चेयर बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन हर कोई उन्हें खरीद नहीं सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कई व्यक्ति, संगठन, निजी कंपनी, उद्योगपति और अन्य, दिव्यांगों के लिए उपकरण मुहैया कराने को इच्छुक हैं। महाशरद मंच ऐसे दानकर्ताओं को जरूरतमंद दिव्यांगों तक पहुंचने में मदद करेगा। जिनको इन उपकरणों की जरूरत है वे शनिवार से पंजीकरण करा सकते हैं।’’

मंत्री ने बताया कि शनिवार को ई-भारती मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएगा जिसके जरिये लोग डॉ.बाबसाहेब आम्बेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (भारती) द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Mahasharad' to be launched on Sharad Pawar's birthday: Munde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे