महाराष्ट्रः महिला और तीन बच्चे मृत मिले, शव देखने के बाद पति ने जहर पीया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:34 IST2020-12-11T22:34:12+5:302020-12-11T22:34:12+5:30

Maharashtra: Woman and three children found dead, husband drinks poison after seeing body | महाराष्ट्रः महिला और तीन बच्चे मृत मिले, शव देखने के बाद पति ने जहर पीया

महाराष्ट्रः महिला और तीन बच्चे मृत मिले, शव देखने के बाद पति ने जहर पीया

ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अकटूबर से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव सड़ी-गली हालत में पछपुर के जंगल से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चारों की मौत पारिवारिक कलह का नतीजा हो सकती हैं, क्योंकि महिला के पति ने इनके लापता होने से कुछ दिन पहले ही कथित रूप से दूसरी शादी की थी।

पडघा थाने के निरीक्षक डीएम काटके ने बताया कि रंजना बागड़ी (30) और उनकी दो बेटियों एवं एक बेटे (सब की उम्र छह साल से 12 साल के बीच है) के शव बृहस्पतिवार को जिले के भिवंडी तालुका के पछपुर के जंगलों में मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि शवों को महिला के पति श्रीपत बागड़ी के बड़े भाई ने देखा जो जंगल में लकड़ी लेने गए थे।

उन्होंने बताया कि दो शव जमीन पर पड़े थे जबकि महिला और उनका बेटा फंदे से लटके हुए थे।

पुलिस उपाधीक्षक दिलीप गोडबोले ने बताया कि श्रीपत बागड़ी राजमिस्त्री का काम करता है और शवों को देखने के बाद बागड़ी और उसकी दूसरी पत्नी ने जहर पी लिया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ 20 अक्टूबर को घर छोड़ दिया था, क्योंकि श्रीपत ने चार दिन पहले दूसरी शादी कर ली थी।

गांव के अधिकारी के. पर्धी ने बताया कि श्रीपत और उसकी दूसरी पत्नी ने शवों को देखने के बाद जहर पी लिया और उन्हें गंभीर हालत में जेजे अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार शव बरामद होने के बाद मृतक महिला के भाई ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के भाई ने अपनी शिकायत में कहा की श्रीपत की की दूसरी पत्नी रंजना को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती थी।

पघड़ा पुलिस ने श्रीपत और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Woman and three children found dead, husband drinks poison after seeing body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे