महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा

By भाषा | Published: April 20, 2021 08:49 PM2021-04-20T20:49:39+5:302021-04-20T20:49:39+5:30

Maharashtra will import vaccines, take money from all departments | महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा

महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा

मुंबई, 20 अप्रैल महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य दूसरे देशों से टीकों का आयात करेगा और ब्रिटेन की तर्ज पर व्यापक टीकाकरण अभियान को संचालित करने के लिए सभी विभागों से धन लिया जाएगा।

महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है और पिछले दो सप्ताह से राज्य में रोजाना 50,000 से अधिक मामले आ रहे हैं।

देश में सभी वयस्कों को टीका लगाने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अनुकरणीय टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है।

उन्होंने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो हम सभी अन्य विभागों के कोष में कटौती करेंगे और सभी के लिए टीका सुनिश्चित करेंगे।’’

टोपे ने पहले कहा था कि राज्य रोजाना सात लाख लोगों को टीका लगवाना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra will import vaccines, take money from all departments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे