दर्द के बीच इंसानियत की मिसाल! कफन में लिपटी छोड़ दी गई लाशों की अंतिम संस्कार में जुटी है ये संस्था

By भाषा | Published: April 28, 2021 12:05 PM2021-04-28T12:05:45+5:302021-04-28T12:22:11+5:30

कोरोना के इस संकट के बीच कई लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में इको फ्रेंडली लिविंग फाउंडेशन नाम की संस्था मदद मुहैया करा रही है।

Maharashtra: Unknown people cremating dead corpses wrapped in shroud | दर्द के बीच इंसानियत की मिसाल! कफन में लिपटी छोड़ दी गई लाशों की अंतिम संस्कार में जुटी है ये संस्था

कोरोना के संकट में कई लोग बने इंसानियत की मिसाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नागपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे के कारण इस वक्त जब लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर रहे हैं, उस वक्त नागपुर के कुछ लोग हैं जो शवों को अर्थी पर रखा श्मशान घाट ले जा रहे हैं और सामाजिक दायित्व मानते हुए उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के अन्य जिलों की ही तरह नागपुर में भी महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है और मृतक संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में, सामान्य तौर पर लोग अंतिम संस्कारों में शामिल होने से बच रहे हैं, यहां तक कि उन मामलों में भी जहां मृतक कोविड-19 के मरीज नहीं हैं।

हालांकि, छोटे परिवारों को इस भय के मनोविकार का दंश झेलना पड़ रहा है जो अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को जुटा पाने में संर्घष कर रहे हैं। 

अंतिम संस्कार के लिए इको फ्रेंडली लिविंग फाउंडेशन की पहल

ऐसे समय में, इको फ्रेंडली लिविंग फाउंडेशन (ईईएलएफ) विजय लिमाय ऐसे लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं जो प्रियजनों के अंतिम संस्कार के संकट में फंसे हैं। ईईएलएफ के सदस्य मृतकों की अर्थी उठाकर शवदाह गृह ले जा रहे हैं और अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं।

विजय लमाय ने बताया कि संगठन नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के साथ मिलकर पर्यावरण अनुकूल अंतिम संस्कार करने को बढ़ावा देता है जिसके तहत लकड़ियों की बजाय कृषि अपशिष्टों एवं कृषि अवशेषों से चिता बनाई जाती हैं।

यह परियोजना वर्तमान में नागपुर के छह श्मशानों में चल रही है। लिमाय ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच पर्यावरण अनुकूल तरीके से 5,040 अंतिम संस्कार कर चुके हैं।

हालांकि, इस महीने, संगठन ने अब तक 1,350 शवों का अंतिम संस्कार किया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है उनमें कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोग भी शामिल हैं।

Web Title: Maharashtra: Unknown people cremating dead corpses wrapped in shroud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे