महाराष्ट्र: रेमेडेसिविर की अवैध बिक्री के मामले में अलग-अलग अस्पतालों के दो कर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:41 PM2021-04-11T20:41:04+5:302021-04-11T20:41:04+5:30

Maharashtra: Two employees of different hospitals arrested for illegal sale of Remedesvir | महाराष्ट्र: रेमेडेसिविर की अवैध बिक्री के मामले में अलग-अलग अस्पतालों के दो कर्मी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: रेमेडेसिविर की अवैध बिक्री के मामले में अलग-अलग अस्पतालों के दो कर्मी गिरफ्तार

ठाणे, 11 अप्रैल महाराष्ट्र में अलग-अलग अस्पतालों के दो कर्मियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रति शीशी 5,000 से 10,000 रुपये की ऊंची कीमत पर अ‍वैध रूप से बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की वजह से इस इंजेक्शन की अभी काफी मांग है।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी आतिफ अंजुम (22) और प्रमोद ठाकुर (31) के पास से इस इंजेक्शन की 21 शीशियां बरामद की। इन्हें ठाणें में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

ये दोनों जिस अस्पताल में काम कर रहे थे, वहां से उन्हें शीशियां हासिल हुई थी और ये उसे ऊंची कीमत पर अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two employees of different hospitals arrested for illegal sale of Remedesvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे