महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के दो सहयोगियों को एक जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:22 IST2021-06-26T18:22:43+5:302021-06-26T18:22:43+5:30

Maharashtra: Two associates of Anil Deshmukh sent to ED custody till July 1 | महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के दो सहयोगियों को एक जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के दो सहयोगियों को एक जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

मुंबई, 26 जून मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धनशोधन से जुड़े एक मामले के संबंध में उनके दो सहयोगियों को एक जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत हुई करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई के बार एवं रेस्त्रां से हर महीने 100 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही के निर्देश दिए थे।

बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और फिर शुरुआती जांच के बाद ईडी ने देशमुख एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two associates of Anil Deshmukh sent to ED custody till July 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे