लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र : कुछ दलबदलुओं की पौ बारह तो कुछ की हुयी भारी शिकस्त, यहां जानें कौन कितने पानी में

By भाषा | Updated: October 24, 2019 20:47 IST

राकांपा के पूर्व मंत्री मधुकर पिचड के बेटे वैभव पिचड चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें अकोले सीट से राकांपा के डॉ किरण लहामाटे ने 57,689 वोटों से हराया। दिलचस्प है कि लाहमटे सालों से भाजपा के कार्यकर्ता थे और पिचड परिवार का विरोध करते थे, लेकिन वैभव को पार्टी में शामिल करने के भाजपा के फैसले से नाराज होकर लाहमटे राकांपा में शामिल हो गए और चुनाव जीत गए।

Open in App
ठळक मुद्देकुछ प्रतिष्ठित चेहरों को आए चुनाव के नतीजों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और कांग्रेस सदस्य राधाकृष्णन विखे पाटिल ने भाजपा का दामन थाम लिया था

चुनाव से ठीक पहले दल-बदल कर भाजपा या शिवसेना में शामिल होने वाले कुछ प्रतिष्ठित चेहरों को बृहस्पतिवार को आए चुनाव के नतीजों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार का मुंह देखने वालों में कैबिनेट मंत्री जयदत्त क्षीरसागर भी शामिल हैं। शिवसेना के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे क्षीरसागर को उन्हीं के भतीजे संदीप क्षीरसागर ने राकांपा उम्मीदवार के तौर पर पराजित कर दिया।

राकांपा के पूर्व मंत्री मधुकर पिचड के बेटे वैभव पिचड चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें अकोले सीट से राकांपा के डॉ किरण लहामाटे ने 57,689 वोटों से हराया। दिलचस्प है कि लाहमटे सालों से भाजपा के कार्यकर्ता थे और पिचड परिवार का विरोध करते थे, लेकिन वैभव को पार्टी में शामिल करने के भाजपा के फैसले से नाराज होकर लाहमटे राकांपा में शामिल हो गए और चुनाव जीत गए।

चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल होने वाले दो विधायक पांडुरंग बरोरा और निर्मला गावित क्रमश: शाहपुर और इगतपुरी से चुनाव हार गए। बरोरा राकांपा और गावित कांग्रेस की विधायक थी। कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में जाने वाले पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल राकांपा के दत्तात्रे भरणे से हार गए। गोंडिया से कांग्रेस के विधायक रहे गोपालदास अग्रवाल चुनाव से ऐन पहले भाजपा में आ गए थे लेकिन इस बार भाजपा की टिकट पर अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे।

हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी दल-बदलुओं को शिकस्त खानी पड़ी हो, कुछ ने जीत भी हासिल की है। विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और कांग्रेस सदस्य राधाकृष्णन विखे पाटिल ने भाजपा का दामन थाम लिया था और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। वह शिरडी से जीत गए हैं।

गणेश नाइक ने एरोली सीट से भाजपा के टिकट पर राकांपा उम्मीदवार गणेश शिंडे को 57,622 वोटों से हराया। गणेश नाइक पहले राकांपा में थे। भाजपा का दामन थामने वाले राकांपा नेता अजित पवार के भतीजे राणा जगजीत सिंह पाटिल ने तुलजापुर से फतह हासिल की है। राकांपा ने नमिता मुंदडा की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था, बावजूद इसके वह भाजपा में शामिल हो गई थीं।

उन्होंने कैज सीट से राकांपा के पृथ्वीराज साठे को शिकस्त दी है। भाजपा में शामिल होने वाले विवादित नेताओं में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे कंकवली सीट से जीत गए हैं। उनके खिलाफ शिवसेना ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था। पूर्व कांग्रेस नेता जयकुमार गोरे भाजपा के टिकट पर माण सीट से जीत गए।

राकांपा के नेता रहे शिवेंद्र सिंह भोसले भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर सातारा-जावली सीट जीत गए। भाजपा के टिकट पर राहुल नारवेकर कोलाबा से और कालिदास कोलम्बकर वडाला से जीत गए हैं। नारवेकर राकांपा में थे जबकि कोलम्बकर कांग्रेस में थे। कांग्रेस के विधायक रहे काशीराम पवारा भाजपा के टिकट पर शीरपुर से जीत गए हैं जबकि कांग्रेस से शिवसेना में गए अब्दुल सत्तार भी सिल्लोड से जीत गए हैं।

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन 2019हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वोट चोरी, राहुल गांधी ने कहा- यह अब भी हाइड्रोजन बम नहीं है, अभी आने वाला, वीडियो

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

भारतMaharashtra Chunav 2024 Dates: 288 सीट और बहुमत के लिए 145?, महाअघाड़ी बनाम महायुती, जानें 2019 की दलीय हालात!

भारतNayab Singh Saini oath: 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे सैनी?, पीएम मोदी सहित कई एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे गवाह!

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत