महाराष्ट्र : अवैध रेत खनन में शामिल ट्रक ने पुलिस कर्मी को कुचला, एक हिरासत में

By भाषा | Updated: September 25, 2021 23:00 IST2021-09-25T23:00:31+5:302021-09-25T23:00:31+5:30

Maharashtra: Truck involved in illegal sand mining crushes policeman, one in custody | महाराष्ट्र : अवैध रेत खनन में शामिल ट्रक ने पुलिस कर्मी को कुचला, एक हिरासत में

महाराष्ट्र : अवैध रेत खनन में शामिल ट्रक ने पुलिस कर्मी को कुचला, एक हिरासत में

मुंबई, 25 सितंबर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में अवैध रेत खनन में शामिल मिनी ट्रक ने शनिवार को रोके जाने की कोशिश पर 32 वर्षीय एक पुलिस कर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मुंबई से 380 किलोमीटर दूर मंगलवेधा में पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब कांस्टेबल गणेश सोनलकर ने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश जिस पर भीमा नदी से अवैध रूप से खनन किया गया रेत लदा था।

उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक चालक ने वाहन को नहीं रोका और सोनलकर को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चालक अजीत माने (20) फरार हो गया जबकि उसके साथ ट्रक में सवार खलासी रंजीत सुदके (19) को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Truck involved in illegal sand mining crushes policeman, one in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे