महाराष्ट्र: सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए लिया "दीवार" फिल्म के आईकॉनिक डायलॉग का सहारा, नागपुर नगर निगम ने साझा किया दिलचस्प पोस्टर

By फहीम ख़ान | Updated: March 16, 2023 17:39 IST2023-03-16T17:33:58+5:302023-03-16T17:39:05+5:30

नागपुर मनपा की इस पोस्ट के जहां चर्चे हो रहे हैं, वही इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।

Maharashtra To ban spitting in public places took the support of the iconic dialogue of the film "Deewar"Nagpur Municipal Corporation shared an interesting poster | महाराष्ट्र: सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए लिया "दीवार" फिल्म के आईकॉनिक डायलॉग का सहारा, नागपुर नगर निगम ने साझा किया दिलचस्प पोस्टर

photo credit: twitter

Highlights नागपुर की दीवारों रपर नगर पालिका ने सफाई का संदेश देते हुए लगाए अनोखे पोस्टर फिल्म 'दीवार' की तर्ज पर पोस्टर सोशल मीडिया पर किए गया वायरल पोस्टर देख सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

नागपुर: अपने अनूठे मैसेज की वजह से सोशल मीडिया में नागपुर पुलिस हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन अबकी बार नागपुर महानगरपालिका ने अनूठे अंदाज में एक ऐसी पोस्ट की है जिसके सोशल मीडिया में खूब चर्चे हो रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के माध्यम से नागपुर मनपा ने लोगों को आगाह किया है कि वह दीवार पर न थूकें।

दरअसल, 21 और 22 मार्च को G20 के अंतर्गत C20 की बैठक नागपुर में होने जा रही है। इसमें G20 देशों के कई विदेशी मेहमान 2 दिनों तक शामिल होने के लिए नागपुर में ही रुकने वाले है। इस बैठक को देखते हुए नागपुर का प्रशासन पिछले एक डेढ़ माह से एक्शन मोड में आ गया है। नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी लगातार बैठक के लेकर G20 कामों की समीक्षा कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर नागपुर शहर इन बैठकों का मेजबान होने की वजह से नागपुर मनपा के आयुक्त राधाकृष्णन. बी. भी कामों में तेजी लाने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं। उन्हें जिलाधिकारी डॉक्टर इटनकर का पूरा सहयोग मिल रहा है।

प्रशासन और सरकारी अमला नागपुर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मगर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए आम नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने जन जागरण मुहिम आरंभ की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नागपुर मनपा की ताजा पोस्ट इसी जनजागरण मुहिम का एक हिस्सा है।

नागपुर मनपा ने अपनी इस पोस्ट में "दीवार" फिल्म का वह आईकॉनिक डायलॉग लिखा है जो अभिनेता अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बीच फिल्माया गया था। मनपा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेरे पास नागपुर की संतरा बर्फी है, सावजी मसाला है, तर्री पोहा है, तुम्हारे पास क्या है?"

इस सवाल के जवाब में लिखा गया है कि "मेरे मुंह में खर्रा है।" हालांकि, अगली ही लाइन में एक अनूठे अंदाज में जन जागरण करते हुए मनपा ने लिखा है, "दीवार" पर मत थूकना।

नागपुर मनपा की इस पोस्ट के जहां चर्चे हो रहे हैं, वही इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने नागपुर मनपा से कहा है, सिर्फ सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना ही वसूलेंगे या संबंधित से सफाई भी करवाएंगे? तो कुछ और यूजर्स मनपा को सलाह दे रहे हैं कि वह पहले शहर में नियमित रूप से सफाई पर ध्यान दें। बाद में नागरिकों को जागरूक करने की कोशिश करें।

Web Title: Maharashtra To ban spitting in public places took the support of the iconic dialogue of the film "Deewar"Nagpur Municipal Corporation shared an interesting poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे