महाराष्ट्र: पुणे नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से तृतीय स्तर की पाबंदियां

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:56 IST2021-06-27T20:56:18+5:302021-06-27T20:56:18+5:30

Maharashtra: Third level of restrictions in Pune Municipal Corporation area from Monday | महाराष्ट्र: पुणे नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से तृतीय स्तर की पाबंदियां

महाराष्ट्र: पुणे नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से तृतीय स्तर की पाबंदियां

पुणे, 27 जून महाराष्ट्र के पुणे में नगर निगम द्वारा तृतीय श्रेणी के तहत नयी पाबंदियां लगाये जाने के बाद 28 जून से शहर में मॉल और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

पुणे नगर निकाय द्वारा शनिवार को किये गये जारी आदेश के अनुसार जरूरी वस्तुओं की दुकानें रोजाना अपराह्न चार बजे तक खुलेंगी, जबकि गैर जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न चार बजे तक खुलेंगी।

आदेशानुसार रेस्तरां, बार, फूड कोर्ट सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न चार बजे तक खुले रहेंगे और वहां बस 50 फीसद ग्राहकों को ही बैठने की अनुमति होगी। खाना रात ग्यारह बजे तक मंगाया जा सकता है। जिम, सैलून, ब्यूटी पॉर्लर भी 50 फीसद क्षमता के साथ सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न चार बजे तक खुले रहेंगे।

उद्यान, खेल के मैदान जैसे सभी सार्वजनिक स्थल सुबह पांच बजे से नौ बजे तक खुलेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक सामाजिक, धार्मिक और मनोरंजन कार्यक्रम चार बजे तक चल सकते हैं, लेकिन वहां बस 50 लोगों को अनुमति होगी।

महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही अनलॉक की प्रक्रिया कड़ी कर दी और घोषणा की कि तृतीय श्रेणी से आगे पाबंदियों में ढील नहीं दी जाएगी। सरकार ने पहले और द्वितीय स्तर के अनलॉक को खत्म कर दिया है, जिसमें पांच स्तरीय अनलॉक योजना के तहत अधिकतम ढील दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Third level of restrictions in Pune Municipal Corporation area from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे