महाराष्ट्र: भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर चेन झपटमार को छुड़ाया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:32 IST2021-02-04T18:32:29+5:302021-02-04T18:32:29+5:30

Maharashtra: The mob attacked the police personnel and rescued Chen Japatmar | महाराष्ट्र: भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर चेन झपटमार को छुड़ाया

महाराष्ट्र: भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर चेन झपटमार को छुड़ाया

ठाणे, चार फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बिवली उप नगर में एक भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और चेन झपटमार को छुड़ा लिया।

इस घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा भायंदर वसई विरार कमिनश्नरी की अपराध शाखा का एक दल, चेन झपटने वाले एक बदमाश को पकड़ने ईरानी पाड़ा क्षेत्र गया था और आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस कर्मी दो जीप में लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि एक रेलवे क्रॉसिंग पर जब जीप रुकी तब महिलाओं समेत स्थानीय लोगों की भीड़ पुलिस पर लोहे की छड़ें और डंडे लेकर टूट पड़ी।

एक जीप वहां से निकलने में कामयाब रही लेकिन दूसरी जीप को भीड़ ने घेर लिया और आरोपी को बाहर निकाल कर ले गए।

अधिकारी ने कहा कि घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि खड़कपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: The mob attacked the police personnel and rescued Chen Japatmar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे