गुजरात के बाद कांग्रेस को अब महाराष्ट्र में भी बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे पाटिल मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गये। राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुए हैं जब शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने राधाकृष्ण विखे पाटिल के उस आग्रह को ठुकरा दिया है कि वह उनके बेटे के लिए अहमदनगर लोकसभा सीट छोड़ दे।
सुजय ने पिछले हफ्ते बीजेपी नेता गिरीश महाजन के साथ बैठक की थी। दिलीप गांधी अहमदनगर लोकसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान सांसद है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि सुजय विखे का नाम लोक सभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए बीजेपी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास भी भेजा गया है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विखे के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी।
उधर, गुजरात में पिछले चार दिनों में कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। अभी हाल ही में गुजरात में जामनगर (ग्रामीण) से विधायक वल्लभ धारविया ने इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हुए। इससे पहले आठ मार्च को माणवदर से कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और वह भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।
पिछले कुछ महीने में गुजरात में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या पांच हो गई है। इन पांच विधायकों के अलावा कांग्रेस ने एक और विधायक गंवा दिया जब भगवान बराड़ को पांच मार्च को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें अवैध खनन मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। बीजेपी के पास अब 182 सदस्यीय विधानसभा में 100 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं।