लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कहा, 'अगर बीजेपी सरकार बनाने का दावा कल पेश करती है तो वो सरकार बना ले'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2019 12:50 IST

शिवसेना ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और ना ही बीजेपी को कोई प्रस्ताव भेजा गया है.

Open in App
ठळक मुद्देगडकरी न सिर्फ भाजपा का प्रस्ताव रखेंगे, बल्कि शिवसेना के नेताओं को समझाने का भी प्रयास करेंगे.वित्त मंत्री मुनगंटीवार ने दावा किया कि किसी भी समय 'अच्छी खबर' मिल सकती है.

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. मुंबई में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हम केवल उस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे जिसे हमने विधानसभा चुनाव से पहले स्वीकार किया था. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के साथ चर्चा के लिए भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आगे किया जा सकता है. 

06 Nov, 19 06:49 PM

शिवसेवा नेता संजय राउत ने कहा, 'हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले भी उनसे मिले। और अगर बीजेपी नेता कल दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलते हैं उन्हें सबसे बड़ी पार्टी होने के तौर पर सरकार बनाना चाहिए। हम इसे कह रहे हैं।' 

 

06 Nov, 19 01:44 PM

महाराष्ट्र: कृषि पर संकट को लेकर देवेंद्र फड़नवीस कर रहे हैं अपने मंत्रियों के साथ बैठक, शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और रामदास कदम भी मौजूद  

06 Nov, 19 12:52 PM

शिवसेना और एनसीपी की सरकार पर शरद पवार ने कहा- बीजेपी और शिवसेना बीते 25 सालों से एक दूसरे के साथ हैं, आज या कल वे फिर साथ आ जाएंगे। 

06 Nov, 19 12:50 PM

हमे विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला-शरद पवार

06 Nov, 19 11:19 AM

शरद पवार से मिले शिवसेना नेता संजय राउत, कहा-राज्य के राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

06 Nov, 19 11:12 AM

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है.

06 Nov, 19 11:09 AM

शरद पवार से मिलने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत

06 Nov, 19 10:11 AM

मुंबई में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हम केवल उस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे जिसे हमने विधानसभा चुनाव से पहले स्वीकार किया था. अब नए प्रस्तावों का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा. भाजपा और शिवसेना ने चुनावों से पहले सीएम के पद पर एक समझौता किया था और उसके बाद ही हम चुनाव के लिए गठबंधन के लिए आगे बढ़े.

06 Nov, 19 10:11 AM

आज गडकरी के जरिए होगी बातचीत!

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के साथ चर्चा के लिए भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आगे किया जा सकता है. बुधवार को गडकरी चर्चा के लिए मुंबई आएंगे. ऐसी उम्मीद है कि गडकरी न सिर्फ भाजपा का प्रस्ताव रखेंगे, बल्कि शिवसेना के नेताओं को समझाने का भी प्रयास करेंगे.

06 Nov, 19 10:10 AM

शिवसेना के प्रस्ताव का इंतजार : पाटिल

इससे पहले, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास 'वर्षा' पर लगभग दो घंटे तक भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें ताजा हालात पर मंथन किया गया. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे समेत तमाम आला नेता मौजूद थे.

बैठक के बाद पत्रकारों के साथ चर्चा में चंद्रकांत पाटिल ने उम्मीद जताई कि सरकार बनाने में आ रही दिक्कतों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनेगी. शिवसेना की ओर से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हमें उनके प्रस्ताव का इंतजार है. भाजपा के द्वार खुले हुए हैं.

06 Nov, 19 10:10 AM

मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर BJP चर्चा के लिए तैयार!

राज्य में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच भाजपा ने शिवसेना के साथ 'किसी भी मुद्दे पर' बातचीत करने के लिए अपनी तैयारी दर्शाई, वहीं शिवसेना ने कहा है कि भाजपा यदि लिखित प्रस्ताव दे, तो चर्चा की जा सकती है. वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज यहां कहा कि दीपावली की वजह से बातचीत नहीं हो पाई थी और यदि शिवसेना को हमारा प्रस्ताव नहीं मिला हो, तो हम उन्हें फिर से प्रस्ताव देते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'मुख्यमंत्री पद के बंटवारे' पर चर्चा होगी, तो उन्होंने कहा, ''पहले चर्चा होनी चाहिए. हर पहलू पर बात हो सकती है.'' मुनगंटीवार ने दावा किया कि किसी भी समय 'अच्छी खबर' मिल सकती है.

टॅग्स :शिव सेनादेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट