महाराष्ट्रः संजय राउत ने कहा- आदित्य के कैबिनेट में शामिल होने पर उद्धव और अजित पर शरद पवार लेंगे फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 11:01 AM2019-11-28T11:01:14+5:302019-11-28T11:06:01+5:30

आदित्य ठाकरे के सवाल पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि किसी को भी कैबिनेट में शामिल करने न करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। उद्धव ठाकरे जी अब केवल उनके पिता ही नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं, वह फैसला लेंगे।

Maharashtra: Sanjay Raut said Sharad pawar will decide ajit and Uddhav will decide on Aditya Thackrey | महाराष्ट्रः संजय राउत ने कहा- आदित्य के कैबिनेट में शामिल होने पर उद्धव और अजित पर शरद पवार लेंगे फैसला

महाराष्ट्रः संजय राउत ने कहा- आदित्य के कैबिनेट में शामिल होने पर उद्धव और अजित पर शरद पवार लेंगे फैसला

Highlightsशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा जिसके लिए अजीत पवार के नाम की चर्चा है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस बीच आदित्य ठाकरे और अजित पवार के कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाओं पर कयासों का बाजार गर्म है। आदित्य ठाकरे के सवाल पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि किसी को भी कैबिनेट में शामिल करने न करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। उद्धव ठाकरे जी अब केवल उनके पिता ही नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं, वह फैसला लेंगे।

अजित पवार के मुद्दे पर संजय राउत ने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे।'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।

Web Title: Maharashtra: Sanjay Raut said Sharad pawar will decide ajit and Uddhav will decide on Aditya Thackrey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे