Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र विधानसभा में 25 अन्य विधायक पर सभी की नजर, बीजेपी के 106 MLA के साथ रेल मंत्री वैष्णव ने की बैठक, एमवीए ने 151 विधायकों को मुंबई बुलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2022 08:29 PM2022-06-05T20:29:00+5:302022-06-05T20:31:06+5:30

Rajya Sabha Election: शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने सात जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।

Maharashtra Rajya Sabha Election 2022 Railway Minister Ashwini Vaishnav held meeting 106 MLA BJP MVA called 151 MLAs Mumbai 25 other MLAs Assembly | Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र विधानसभा में 25 अन्य विधायक पर सभी की नजर, बीजेपी के 106 MLA के साथ रेल मंत्री वैष्णव ने की बैठक, एमवीए ने 151 विधायकों को मुंबई बुलाया

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा राज्यसभा चुनावों में निर्वाचक मंडल की भूमिका निभाएगी।

Highlightsभाजपा के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है। भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और कांग्रेस व राकांपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं। एमवीए ने सात जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।

Rajya Sabha Election: रेल मंत्री और महाराष्ट्र में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पर्यवेक्षक अश्विनी वैष्णव ने रविवार को राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। दक्षिण मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने कहा कि चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है।

 

 

इस बीच, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने सात जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए, क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथकवास में हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को अपने विवेक के अनुसार मतदान करना चाहिए। शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि एमवीए के सभी चार उम्मीदवार आराम से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा, “चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि भाजपा में तीन उम्मीदवार उतारने की हिम्मत कहां से आ रही है।”

महाराष्ट्र से छठी राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला भाजपा के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है। कुल छह सीट के लिये हो रहे चुनाव में भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और कांग्रेस व राकांपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं। उधर, एमवीए ने सात जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।

कांग्रेस नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री सतेज पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि 10 जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक एमवीए के साथ हैं। सू्त्रों के मुताबिक, चुनाव होने तक शिवसेना (55), राकांपा (52) और कांग्रेस (44) के सभी विधायक मुंबई में एक साथ रहेंगे। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा राज्यसभा चुनावों में निर्वाचक मंडल की भूमिका निभाएगी।

राकांपा के दो विधायक-अनिल देशमुख और नवाब मलिक जहां अभी जेल में हैं, वहीं एक सीट खाली पड़ी है। चार प्रमुख दलों के अलावा राज्य विधानसभा में निर्दलीय और छोटे दलों के 25 विधायक हैं। सदन में 106 सदस्यों वाली भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, राकांपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। संजय राउत और संजय पवार राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी हैं। शेलार ने दावा किया कि महादिक शिवसेना के संजय पवार को हराकर आसानी से जीत हासिल करेंगे।

एमवीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा के पास अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए अतिरिक्त वोट हैं। यह हास्यास्पद है कि जो लोग अपने विधायकों को निगरानी में रखते हैं, वे लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। यह विधायकों का अपमान है।” 

Web Title: Maharashtra Rajya Sabha Election 2022 Railway Minister Ashwini Vaishnav held meeting 106 MLA BJP MVA called 151 MLAs Mumbai 25 other MLAs Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे