महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा, हम वहीं करेंगे जो उद्धव ठाकरे कहेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 20:09 IST2019-11-07T07:41:55+5:302019-12-18T20:09:50+5:30

महाराष्ट्र में सरकार गठन के संबंध में जानकारी देने के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात करेंगे.

maharashtra political crisis live updates shiv sena bjp tussle for cm post | महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा, हम वहीं करेंगे जो उद्धव ठाकरे कहेंगे

महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा, हम वहीं करेंगे जो उद्धव ठाकरे कहेंगे

Highlightsशिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस में मतभेदशिवसेना के पास भाजपा के साथ सरकार बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं: आठवले

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया कि जल्द ही भाजपा-शिवसेना और सहयोगी दलों की महायुति राज्य में सत्तारूढ़ होगी. शिवसेना भी बुधवार को भाजपा के प्रति नरमी दिखाते नजर आई, जब पार्टी के 6 मंत्री राज्य में कृषि संकट को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए.  बीजेपी  नेता आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. नई सरकार के लिए अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.

07 Nov, 19 : 02:50 PM

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद कहा कि लोगों ने बीजेपी और शिवसेना की सरकार को ही बहुमत दिया है और अब सरकार बनाने में देरी हो रही है। हम सरकार गठन में विलंब के ‘‘कानूनी पहलुओं’’ पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मिले।



 

07 Nov, 19 : 02:16 PM

शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा कि हम दो दिन होटल में रहेंगे, वहीं करेंगे जो उद्धव ठाकरे कहेंगे

07 Nov, 19 : 12:35 PM

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, महाराष्ट्र लौटने का सवाल नहीं, दिल्ली में काम जारी रखूंगा

07 Nov, 19 : 12:21 PM

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

07 Nov, 19 : 11:59 AM

बीजेपी ने वरिष्ठ नेता0 सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, हम एक मजबूत और स्थिर सरकार चलाना चाहते हैं, हम शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। उद्धव जी ने स्वयं कहा था कि देवेंद्र फड़नवीस जी भी शिव सैनिक हैं। 

07 Nov, 19 : 09:59 AM

शिवसेना विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट करने की बात पर पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हमें ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमारे विधायक अपने संकल्प और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं उन्हें पहले अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए।'

07 Nov, 19 : 07:43 AM

शरद पवार ने बढ़ाया सस्पेंस, राज्य में सरकार गठन के लिए अगले 72 घंटे अहम

राज्य में सरकार गठन को लेकर जद्दोजहद के बीच विभिन्न दलों के नेताओं की बैठकों का दौर बुधवार को भी जारी रहा. नई सरकार के लिए अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. बुधवार को भाजपा के प्रति नरमी दिखाते हुए शिवसेना के 6 निवर्तमान मंत्री राज्य में कृषि संकट को लेकर निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए, वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि अन्य लोगों की तरह वे भी इंतजार कर रहे हैं कि भाजपा-शिवसेना मिलकर जल्द से जल्द सरकार बनाए.

07 Nov, 19 : 07:43 AM

शिवसेना के पास भाजपा के साथ सरकार बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं: आठवले


भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने बुधवार को कहा कि शिवसेना के पास महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में भाजपा के साथ सरकार बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही समय पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राकांपा एक ''जिम्मेदार विपक्ष'' की भूमिका निभाएगी. 

07 Nov, 19 : 07:42 AM

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट दूर करने आरएसएस ने बढ़ाए कदम

महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से जारी राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए आखिरकार आरएसएस ने कदम बढ़ाया है. संघ परिवार के सूत्रों की मानें तो भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध दूर करने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात कर सकते हैं. संघ के हस्तक्षेप की प्रक्रिया दो दिन पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सड़क परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात से साथ शुरू हुई. 
 

07 Nov, 19 : 07:42 AM

शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस में मतभेद

भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना को कांग्रेस, राकांपा द्वारा समर्थन देने के पर्याय पर खूब चर्चा हो रही है. बहरहाल कांग्रेस में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर मतभेद उभर कर सामने आए हैं. पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष नितिन राऊत ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक शिवसेना के साथ जाने को इच्छुक नहीं है. 

07 Nov, 19 : 07:42 AM

राष्ट्रपति शासन लागू होने नहीं देंगे : दलवाई

 कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने कहा है कि कांग्रेस और राकांपा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होने देंगी. इस बारे में दोनों दलों के बीच तय हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं आएगी. दलवाई ने आज शिवेसना के मुखपत्र के कार्यालय में संजय राऊत से 15 मिनट तक चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी इसी तरह का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग भाजपा की सरकार बनने नहीं देंगे.

07 Nov, 19 : 07:42 AM

अच्छी खबर मतलब शिवसेना का मुख्यमंत्री

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के यह कहे जाने पर कि मीडिया को जल्द ही अच्छी खबर दी जाएगी, शिवसेना के नेता संजय राऊत ने कहा कि अच्छी खबर यही है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा. राऊत ने कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने तक उद्धव ठाकरे चैन से नहीं बैठेंगे.

English summary :
Shiv Sena seen soft on the BJP on Wednesday, when 6 party ministers attended a meeting called by Chief Minister Devendra Fadnavis about the farming crisis in the state. BJP leader will meet Governor Bhagat Singh Koshyari today.


Web Title: maharashtra political crisis live updates shiv sena bjp tussle for cm post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे