महाराष्ट्र पुलिस ने चोरी की कोशिश को नाकाम किया; दुकान की दीवार में छेद करते हुए सात गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:32 IST2021-06-27T20:32:57+5:302021-06-27T20:32:57+5:30

Maharashtra Police foils theft attempt; Seven arrested while making a hole in the wall of the shop | महाराष्ट्र पुलिस ने चोरी की कोशिश को नाकाम किया; दुकान की दीवार में छेद करते हुए सात गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने चोरी की कोशिश को नाकाम किया; दुकान की दीवार में छेद करते हुए सात गिरफ्तार

ठाणे, 27 जून महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने रविवार को जिले के उल्हासनगर इलाके में एक दुकान की दीवार में छेद करने की कोशिश कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार करके वित्त कंपनी में चोरी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब पुलिस कर्मियों के एक गश्ती दल ने रविवार तड़के रेलवे स्टेशन के पास कैंप चार में स्थित एक दुकान के अंदर से एक ड्रिल मशीन की आवाज सुनी।

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों की एक टीम दुकान में घुसी, तो उसने पाया कि वित्त कंपनी के कार्यालय में प्रवेश करने के लिए दुकान की दीवार में छेद किया जा रहा था। पुलिस ने गैस कटर और अन्य उपकरण जब्त किए।

विट्ठलवाड़ी थाना के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया कि आरोपियों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए तीन दिन के लिए वित्त कंपनी के कार्यालय के बगल में फल की दुकान किराए पर ली थी।

ये आरोपी हाल ही में उत्तर प्रदेश, नेपाल और झारखंड से उल्हासनगर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Police foils theft attempt; Seven arrested while making a hole in the wall of the shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे