महाराष्ट्र: पुणे शिवसेना प्रमुख को पुलिस ने उदय सामंत की कार पर हुए हमले में किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 3, 2022 04:58 PM2022-08-03T16:58:16+5:302022-08-03T17:04:34+5:30

शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने पुणे शहर के शिवसेना प्रमुख समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Maharashtra: Police arrested six, including Shiv Sena's Pune chief, in connection with the attack on Shinde faction MLA Uday Samant's car | महाराष्ट्र: पुणे शिवसेना प्रमुख को पुलिस ने उदय सामंत की कार पर हुए हमले में किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पुणे शिवसेना प्रमुख को पुलिस ने उदय सामंत की कार पर हुए हमले में किया गिरफ्तार

Highlightsविधायक उदय सामंत पर हुए हमले में पुलिस ने पुणे शहर शिवसेना प्रमुख संजय मोरे को अरेस्ट कियापुलिस ने संजय मोरे के अलावा कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया हैमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत पर मंगलवार रात में जानलेवा हमला हुआ था

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे के अलावा उसके हिंगोली क्षेत्र के पदाधिकारी बबन थोराट के साथ चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये सभी लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हिंसक भीड़ को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत की कार पर हमला करने के लिए कथित तौर पर उकसाया। पुलिस के मुताबिक हिंगोली के शिवसेना नेता बबन थोराट ने शिवसैनिकों को विधायक उदय सामंत की गाड़ी पर हमला करने के लिए कहा, जिसके बाद बेकाबू हुए कथित शिवसैनिकों ने रॉड और डंडों से सावंत की कार पर हमला बोल दिया।

समाचार वेबसाइट 'मिड डे' के मुताबिक मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद कालाचौकी पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए बुधवार की सुबह बबन थोराट को चिंचपोकली पूर्व में बाल मुकुंद मार्ग के पास स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया और उन्हें पुणे लेकर आया गया।

मोरे, थोराट के अलावा पुलिस ने शिंदे गुट के विधायक उदय सावंत की गाड़ी पर हमले के मामले में चार अन्य आरोपियों को पुणे से पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने थोराट समेत गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मालूम हो कि विधायक उदय सामंत की कार पर बीते मंगलवार की रात करीब नौ बजे पुणे के कटराज इलाके में एक सिग्नल पर हमला किया गया। इस संबंध में उदय सावंत का आरोप है कि उद्धव ठाकरे गुट के शिवसैनिकों ने कथित तौर पर उन्हें जान से मारने के लिए हॉकी और रॉड से कार पर हमला किया।

विधायक सावंत का यह भी कहना है कि उग्र शिवसैनिकों ने उनकी जान लेने के लिए गाड़ी पर पत्थर भी बरसाये और हमले के दौरान उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में उदय सामंत की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आयूी। 

शिंदे गुट के उदय सामंत इस घटना के बाद सीधे भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने 15 से अधिक लोगों पर हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।

मामले में पुणे के स्वारगेट की सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण ने कहा, “शिवसेना के शहर प्रमुख संजय मोरे को विधायक उदय सामंत की कार पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा हिंगोली से बबन थोराट और चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है।”

इसके साथ ही एसीपी सुषमा चव्हाण ने कहा, "पुलिस ने इस मामले में विधायक उदय सामंत के बयान के आधार पर 15 से अधिक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और दंगा से संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।"

जानकारी के अनुसार जब उदय सामंत पर हमला हुआ, उस समय शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक जनसभा को हमला स्थल के करीब ही संबोधित किया था और जितने भी आरोपियों के हिरासत में लिया गया है, वो हमले से पहले कथित तौर पर ठाकरे की जनसभा में मौजूद थे।

वहीं हमले के बाद सकते में आये विधायक उदय सामंत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी कार पर हमला पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था। हमलावरों का इरादा उन्हें जान से मारने का था। 

Web Title: Maharashtra: Police arrested six, including Shiv Sena's Pune chief, in connection with the attack on Shinde faction MLA Uday Samant's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे