महाराष्ट्र: कैब में बैठकर CAA का विरोध कर रहे थे कवि, ड्राइवर ने पहुंचा दिया थाना, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: February 7, 2020 08:35 AM2020-02-07T08:35:03+5:302020-02-07T08:40:16+5:30

मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में लाल सलाम नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे। इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं। चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास डफली क्यों है, और उनका पता भी पूछा।

Maharashtra: Poets protesting CAA while sitting in cab, driver rushed to police station jnu udhhav thakrey | महाराष्ट्र: कैब में बैठकर CAA का विरोध कर रहे थे कवि, ड्राइवर ने पहुंचा दिया थाना, जानें पूरा मामला

सीएए पर बात करना कवि को पड़ा महंगा

Highlightsकैब चालक ने यह दावा भी किया कि उसने फोन पर हुई बात को रिकॉर्ड किया है।चालक ने कवि-कार्यकर्ता से कथित तौर पर यह भी कहा, आप लोग देश को बर्बाद कर दोगे और क्या आप यह उम्मीद करते हैं कि हम चुपचाप बैठकर आपको देखते रहेंगे।

मुंबई में जयपुर के रहने वाले कवि को नगरिकता संशोधन कानून का विरोध करना महंगा पड़ गया। कैब में फोन पर बातचीत के दौरान कवि  सीएए की बात कर रहे थे, जिसके बाद शक होने पर चालक ने उन्हें थाना पहुंचा दिया। दरअसल, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर फोन पर हुई चर्चा के बाद एक कवि-कार्यकर्ता को कैब चालक ने बुधवार की रात थाने पहुंचा दिया।

बता दें कि ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमंस एसोसिएशन की सचिव कविता कृष्णन ने गुरुवार को घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी, जिसके बाद मीडिया ने इस खबर की तहकीकात करने के बाद प्रकाशित की।  

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानेंतो बप्पादित्य ने बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे जुहू से कुर्ला के लिए उबर की कैब ली। इस दौरान वह मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में लाल सलाम नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे। इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं। चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास डफली क्यों है, और उनका पता भी पूछा।

कृष्णन द्वारा ट्वीट किए गए बयान के अनुसार बप्पादित्य ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जयपुर से हैं और मुंबई बाग में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में गए थे। चालक ने पुलिस से कथित तौर पर कहा कि वह बप्पादित्य को हिरासत में ले क्योंकि वह कह रहा था कि वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था।

कैब चालक ने यह दावा भी किया कि उसने फोन पर हुई बात को रिकॉर्ड किया है। बयान में कहा गया कि इसके बाद बप्पादित्य को थाने ले जाया गया। ट्वीट में थाने के नाम का उल्लेख नहीं था। बप्पादित्य ने पुलिस से बातचीत सुनने का आग्रह किया, ताकि चालक के दावे का पता चल सके।

चालक ने कवि-कार्यकर्ता से कथित तौर पर यह भी कहा, आप लोग देश को बर्बाद कर दोगे और क्या आप यह उम्मीद करते हैं कि हम चुपचाप बैठकर आपको देखते रहेंगे। कैब चालक ने कथित तौर पर यह भी कहा कि बप्पादित्य को उसका आभारी होना चाहिए जो वह उन्हें थाने ले गया, न कि कहीं और। ट्वीट में कहा गया कि पुलिस कवि के साथ नरमी से पेश आई और उनसे तथा चालक से बयान दर्ज कराने को कहा।

 

Web Title: Maharashtra: Poets protesting CAA while sitting in cab, driver rushed to police station jnu udhhav thakrey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे