महाराष्ट्र: आयकर अधिकारी के घर से दो लाख रुपये से अधिक की चोरी

By भाषा | Updated: August 24, 2021 10:21 IST2021-08-24T10:21:15+5:302021-08-24T10:21:15+5:30

Maharashtra: Over Rs 2 lakh stolen from Income Tax officer's house | महाराष्ट्र: आयकर अधिकारी के घर से दो लाख रुपये से अधिक की चोरी

महाराष्ट्र: आयकर अधिकारी के घर से दो लाख रुपये से अधिक की चोरी

महाराष्ट्र के नागपुर में अज्ञात बदमाशों ने आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर से 2.2 लाख रुपये के गहने तथा नकदी की कथित तौर पर चोरी की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिट्टी खदान पुलिस थाने के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना नागपुर के आयकर आयुक्त राजेश रंजन दीनानाथ प्रसाद के सेमिनरी हिल्स इलाके में आयकर कॉलोनी स्थित घर पर हुई। घटना की जानकारी सोमवार को मिली। उन्होंने बताया कि प्रसाद छह अगस्त को अपने किसी रिश्तेदार के घर मुंबई गए थे। उसी दौरान कुछ लोग उनके घर का ताला तोड़ कर घुस गए और उन्होंने कथित तौर पर 60,000 रुपये नकद, और सोने का एक हार चुरा लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रसाद जब सोमवार को नागपुर लौटे तब घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर गिट्टी खदान पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Over Rs 2 lakh stolen from Income Tax officer's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे