महाराष्ट्र : कारोबारी से 6.59 लाख रुपये की चीनी की ठगी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 22, 2021 10:50 IST2021-05-22T10:50:04+5:302021-05-22T10:50:04+5:30

Maharashtra: One person arrested for cheating sugar worth Rs 6.59 lakh from businessman | महाराष्ट्र : कारोबारी से 6.59 लाख रुपये की चीनी की ठगी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : कारोबारी से 6.59 लाख रुपये की चीनी की ठगी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 22 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारोबारी से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को मीरा रोड से गिरफ्तार किया और उसके पास से 6.59 लाख रुपये मूल्य की चीनी भी बरामद की जो उसने कारोबारी से ठगी थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कारोबारी की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद सईद सैय्यद को शुक्रवार को मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 मई को दिनेश बी शाह नाम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शाह ने कारोबारी से 6.59 लाख रुपये मूल्य पर 20 टन चीनी की खरीद की और बताया कि वह इसे दान करना चाहता है। हालांकि आरोपी ने इसके लिए भुगतान नहीं किया और बाद में उसका फोन भी बंद आने लगा।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाह उर्फ तुषार लुहार ने मीरा रोड के नयानगर के निवासी सैय्यद के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया है।

पुलिस ने सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने एक कारोबारी एजेंसी के स्थानीय गोदाम में चीनी रखी होने की जानकारी दी, जहां से पुलिस ने पूरा भंडार जब्त कर लिया। मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One person arrested for cheating sugar worth Rs 6.59 lakh from businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे