Maharashtra New DGP: कौन हैं संजय वर्मा? 1990 बैच के IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला की लेंगे जगह
By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2024 02:20 PM2024-11-05T14:20:42+5:302024-11-05T14:33:22+5:30
आईपीएस संजय वर्मा 1990 बैच के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में विधि एवं तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वर्मा पूर्णकालिक डीजीपी पद के लिए उम्मीदवारों की सूची में सबसे आगे थे। वे अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
मुंबई: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। वे आईपीएस रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे, जिन्हें कांग्रेस की शिकायत के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र डीजीपी के पद से हटा दिया था। शुक्ला के तबादले के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
कौन हैं आईपीएस संजय वर्मा
आईपीएस संजय वर्मा 1990 बैच के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में विधि एवं तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वर्मा पूर्णकालिक डीजीपी पद के लिए उम्मीदवारों की सूची में सबसे आगे थे। वे अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
वर्मा, एक अनुभवी कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं तथा वर्तमान में डीजीपी (कानूनी एवं तकनीकी) के रूप में अपराध का पता लगाने और जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के प्रमुख हैं, तथा उन्हें साक्ष्यों के संग्रह और संरक्षण के लिए फोरेंसिक बुनियादी ढांचे को उन्नत करने का श्रेय दिया जाता है।
IPS Sanjay Verma will be former DGP Rashmi Shukla's successor #News#IPS#IPSSanjayVerma#IndiaNewshttps://t.co/QcvoBibyorpic.twitter.com/om06Ld4ObV
— Mid Day (@mid_day) November 5, 2024
आईपीएस वर्मा ने अपराध जांच में मदद के लिए साक्ष्य संग्रह के लिए राज्य में 2,200 वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ लगभग 260 फोरेंसिक वैन तैनात किए। पूर्व डीजीपी रश्मि शुल्का के तबादले के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त करने की घोषणा की।