महाराष्ट्र में एनसीपी के एक मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव, निजी स्टाफ भी हुए कोविड-19 से संक्रमित

By निखिल वर्मा | Published: June 12, 2020 12:53 PM2020-06-12T12:53:13+5:302020-06-12T12:53:13+5:30

इससे पहले कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण (कांग्रेस) और जितेंद्र अव्हाड (एनसीपी) भी संक्रमित पाये गये थे और अब दोनों स्वस्थ हो चुके हैं।

maharashtra ncp minister tests positive for covid 19 | महाराष्ट्र में एनसीपी के एक मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव, निजी स्टाफ भी हुए कोविड-19 से संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के एक तिहाई मामले महाराष्ट्र में मिले हैं.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 97 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 3560 लोगों ने दम तोड़ा हैअकेले मुंबई में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र राज्य से एक और बुरी खबर है। उद्धव ठाकरे सरकार में एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े और मराठवाड़ा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले उक्त मंत्री ने इस हफ्ते की शुरुआत में राज्य सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए राज्य के तीसरे कैबिनेट मंत्री हैं। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पता चला कि मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उन्हें मुंबई में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री के अलावा उनके निजी स्टाफ के कुछ सदस्यों को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है और उन्हें पृथक-वास में रखा जा रहा है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए मरीज, 152 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए मरीजों का पता चलने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,590 हो गई है। वहीं 1,561 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,078 हो गया है। राज्य में बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,968 है। राज्य में अबतक 6,09,317 नमूनों की जांच की गई है। 

भारत में बीते 24 घंटे में आए करीब 11 हजार मामले

देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं। संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आए। 

कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।” संक्रमण के कुल मामलों में संक्रमित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: maharashtra ncp minister tests positive for covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे