महाराष्ट्र : हत्या का आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

By भाषा | Published: October 17, 2021 11:29 AM2021-10-17T11:29:26+5:302021-10-17T11:29:26+5:30

Maharashtra: Murder accused acquitted due to lack of evidence | महाराष्ट्र : हत्या का आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

महाराष्ट्र : हत्या का आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

ठाणे, 17 अक्टूबर महाराष्ट्र में ठाणे की जिला अदालत ने नवी मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाली एक महिला की हत्या के आरोपी 35 वर्षीय शख्स को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

प्रधान जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश एएल पंसारे ने कहा कि अभियोजन आरोपी सागर यादव के खिलाफ आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा जिससे उसे बरी किया जाता है।

हत्या के इस मामले में 28 सितंबर को दिए गए आदेश की प्रति शनिवार को उपलब्ध हुई।

अभियोजन के अनुसार, यादव ने एक झगड़े के बाद 18 नवंबर 2016 को वाशी में एक स्कूल के समीप फुटपाथ पर रहने वाली महिला पर हमला कर दिया था। उसने पत्थर से महिला का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।

आदेश में कहा गया है, ‘‘हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया हथियार यानी कि पत्थर अदालत के समक्ष पेश किया गया लेकिन किसी भी गवाह ने इसकी पहचान नहीं की और न ही फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट पेश की गई जिसमें यह कहा गया हो कि यह अपराध में इस्तेमाल हुआ हथियार ही है। जांच अधिकारी ने जिरह के दौरान स्वीकार किया कि उन्हें शराब की बोतल और पत्थर पर उंगलियों के निशान नहीं मिले थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई सबूत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Murder accused acquitted due to lack of evidence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे