एकनाथ खड़से के बाद भाजपा महासचिव और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने शरद पवार की प्रशंसा की,ट्वीट कर कहा-बहुत अच्छा

By भाषा | Updated: October 28, 2020 14:01 IST2020-10-28T14:01:51+5:302020-10-28T14:01:51+5:30

शरद पवार ने हाल ही में राज्य के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की समीक्षा की थी। मुंडे ने को ट्वीट किया, “बहुत अच्छा। आश्चर्य होता है कि कोरोना संकट के दौरान भी आपकी व्यस्तता कम नहीं हुई है।”

Maharashtra mumbai Eknath Khadse BJP general secretary Pankaja Munde Sharad Pawar ncp | एकनाथ खड़से के बाद भाजपा महासचिव और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने शरद पवार की प्रशंसा की,ट्वीट कर कहा-बहुत अच्छा

पंकजा, भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। (file photo)

Highlightsमुंडे ने कोविड-19 संकट के समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के कामकाज के लिए उनकी प्रशंसा की है।“मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मेहनतकश लोगों का सम्मान करना चाहिए।” उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा नेता पंकजा मुंडे सहित 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुंबईः भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कोविड-19 संकट के समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के कामकाज के लिए उनकी प्रशंसा की है।

पवार ने हाल ही में राज्य के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की समीक्षा की थी। मुंडे ने को ट्वीट किया, “बहुत अच्छा। आश्चर्य होता है कि कोरोना संकट के दौरान भी आपकी व्यस्तता कम नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मेहनतकश लोगों का सम्मान करना चाहिए।” पंकजा, भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। महाराष्ट्र के बीड जिले के सावरगांव में रैली के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा नेता पंकजा मुंडे सहित 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुंडे ने 25 अक्टूबर को सावरगांव में भगवान गढ़ का दौरा किया और वहां से एक ऑनलाइन दशहरा रैली को संबोधित किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पंकजा मुंडे, राज्यसभा सदस्य डॉ भागवत कराड, विधायक मोनिका राजले और मेघना बोर्डीकर एवं रैली में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अमलनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है । अधिकारी ने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई थी और एक स्थान पर अधिकतम पांच लोगों के इकठ्ठा होने की अनुमति थी।

रैली में नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके कारण भादसं की धारा 188 और और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच सोमवार रात प्रतिक्रिया देते हुए मुंडे ने ट्वीट किया, “मैं आवश्यक अनुमति मिलने के बाद ही भगवान भक्ति गढ़ के पास गयी थी और अब यह मामला दर्ज किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बाद अब अपराध दर्ज करने की यह दौर मुझ तक पहुंच गया है।” 

Web Title: Maharashtra mumbai Eknath Khadse BJP general secretary Pankaja Munde Sharad Pawar ncp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे