महाराष्ट्र मॉब लिंचिंगः धुले कांड में 5 लोगों को घसीट-घसीट कर पीटती रही भीड़, हत्या के बाद लाश जलाने पर थी अमादा

By भाषा | Published: July 4, 2018 11:44 PM2018-07-04T23:44:51+5:302018-07-04T23:44:51+5:30

पिंपलनेर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश खटकल ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां करीब 3000 लोग थे। 

Maharashtra mob lynching: dhule hatya kand mob wants to burn after killed | महाराष्ट्र मॉब लिंचिंगः धुले कांड में 5 लोगों को घसीट-घसीट कर पीटती रही भीड़, हत्या के बाद लाश जलाने पर थी अमादा

महाराष्ट्र मॉब लिंचिंगः धुले कांड में 5 लोगों को घसीट-घसीट कर पीटती रही भीड़, हत्या के बाद लाश जलाने पर थी अमादा

रैनपाडा (महाराष्ट्र), चार जुलाई: बच्चा चोरी के संदेह में रविवार को यहां पांच आदिवासियों की पीट - पीटकर हत्या करने वाली भीड़ केवल लोगों के मारे जाने से संतुष्ट नहीं थी और उन्हें मौके पर ही जलाना चाहती थी। पुलिस ने इस मामले में यह खुलासा किया है। जनजातीय नाथ गोसावी समुदाय के लोग इस घटना में मारे गये जो रोजीरोटी की तलाश में महाराष्ट्र में एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते रहते हैं। 

पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों के मुताबिक धुले जिले में रैनपाडा गांव से लगे काकार पाडा में पूरी तरह नशे में कुछ लोगों ने पहले आदिवासियों पर हमला किया और एक किलोमीटर तक उन्हें पीटते पीटते यहां तक ले आये। आदिवासी शनिवार की रात को यहां पहुंचे थे और उन्होंने रविवार को पुलिस में अपना पंजीकरण कराने की योजना बना रखी थी। 

त्रिपुरा में मॉब लिंचिंग: पीट-पीट कर हत्या की तीन घटनाओं के बाद आरोप प्रत्यारोप

जब यह समुदाय किसी गांव में जाता है तो अपने रहने के बारे में स्थानीय थाने में जानकारी देता है। पिंपलनेर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश खटकल ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां करीब 3000 लोग थे। 

उन्होंने कहा , ‘‘जब हम वहां पहुंचे तो पांचों लोगों की मौत हो गयी। ’’ उन्होंने बताया कि भीड़ इतने गुस्से में थी कि उन्होंने धक्का मुक्की करके पुलिस को शव लेने से रोका। इस क्रम में खटकल समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। उन्होंने बताया कि इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Maharashtra mob lynching: dhule hatya kand mob wants to burn after killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे