महाराष्ट्र: बैंक के ग्राहकों के एटीएम कार्ड चुराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 29, 2021 15:16 IST2021-03-29T15:16:00+5:302021-03-29T15:16:00+5:30

Maharashtra: Man who steals ATM card of bank customers arrested | महाराष्ट्र: बैंक के ग्राहकों के एटीएम कार्ड चुराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: बैंक के ग्राहकों के एटीएम कार्ड चुराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर, 29 मार्च महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने नकदी निकालने के लिये आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड चुराने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने हाल ही में शिकायत दी थी कि एक एटीएम मशीन में एक व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड चुराकर उसके खाते से पैसे निकाल लिये।

अधिकारी ने कहा कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को यहां नालसोपारा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड, 40 हजार रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित रूप से पालघर, पड़ोसी मुंबई और ठाणे में कई एटीएम पर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man who steals ATM card of bank customers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे