महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला पुणे से गिरफ्तार, पूछताछ में वजह का किया खुलासा

By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2023 15:45 IST2023-04-11T15:12:38+5:302023-04-11T15:45:14+5:30

पुलिस के मुताबिक, शख्स ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया था लेकिन उसे 108 पर कॉल करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसने सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी दे दी। 

Maharashtra Man threatening to kill CM Eknath Shinde arrested from Pune reason revealed during interrogation | महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला पुणे से गिरफ्तार, पूछताछ में वजह का किया खुलासा

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को शख्स ने कॉल के जरिए दी जान से मारने की धमकी पुणे पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार धमकी देते वक्त शख्स नशे की हालत में था

पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 42 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी की पहचान राजेश अगवाने के रूप में हुई है, जो मुंबई के एक अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत है। अगवाने ने कथित तौर पर धमकी भरा कॉल सोमवार रात नशे की हालात में किया था। 

पुलिस के मुताबिक, शख्स ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया था लेकिन उसे 108 पर कॉल करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसने सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी दे दी। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोमवार की रात आदमी ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल किया और चिकित्सा सहायता मांगी। कॉल पर उसे 108 एम्बुलेंस सेवा नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया।

आदमी ने फिर से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। इस बार उसने धमकी भरे लहजे में भद्दी-भद्दी भाषा का प्रयोग किया और उसने मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने का दावा किया। 

इस दौरान पुलिस के जिस अधिकारी ने कॉल ली और शख्स की सारी बाते सुनी उसका कहना है कि शख्स की बाते सुन उसकी पत्नी ने फोन उससे छीन लिया।

इसके बाज उसकी पत्नी ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों से कहा कि वह व्यक्ति नशे में था और वह व्यक्ति नशे में था और वह नहीं जानता कि वह क्या कह रहा है और उसकी टिप्पणियों को अनदेखा करने का अनुरोध किया।

Web Title: Maharashtra Man threatening to kill CM Eknath Shinde arrested from Pune reason revealed during interrogation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे