महाराष्ट्र : नागपुर में संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: October 10, 2021 08:34 PM2021-10-10T20:34:18+5:302021-10-10T20:34:18+5:30

Maharashtra: Man commits suicide over property dispute in Nagpur | महाराष्ट्र : नागपुर में संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र : नागपुर में संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

नागपुर, 10 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में किरायेदार के साथ संपत्ति विवाद से परेशान होकर 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मुकेश रिजवानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 45 वर्षीय राजेश नमोमल सेतिया और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकेश ने छह अक्टूबर को कस्तूरबा नगर इलाके में स्थित अपने घर पर पंखे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुकेश ने अपने घर के दो कमरे राजेश को किराए पर दिए थे। राजेश ने किराया देना बंद कर दिया था, इस पर मकान मालिक मुकेश रिजवानी बार-बार उसे जगह खाली करने के लिए कहता था। लेकिन, राजेश, मुकेश को गाली देने के साथ ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।’’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक सितंबर 2019 में राजेश ने मकान खाली करने के ऐवज में मुकेश से 10 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद मुकेश ने राजेश को 60 हजार रुपये दिए भी थे।

इसके बावजूद राजेश लगातार मुकेश को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर मुकेश ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने राजेश और उसके भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man commits suicide over property dispute in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे