महाराष्ट्र : ऋण भुगतान के बाद राणे की पत्नी, बेटे के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस वापस लिए गए

By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:55 IST2021-10-15T17:55:13+5:302021-10-15T17:55:13+5:30

Maharashtra: Lookout notices against Rane's wife, son withdrawn after loan payment | महाराष्ट्र : ऋण भुगतान के बाद राणे की पत्नी, बेटे के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस वापस लिए गए

महाराष्ट्र : ऋण भुगतान के बाद राणे की पत्नी, बेटे के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस वापस लिए गए

पुणे, 15 अक्टूबर वित्तीय संस्थान से लिए गए ऋण का भुगतान नहीं करने के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम और विधायक बेटे नितेश के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर पुणे पुलिस ने वापस ले लिए हैं। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भुगतान के बाद हाल में यह फैसला लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीनिवास घड़गे ने कहा कि लुकआउट नोटिस तब वापस लिए गए जब दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने एक पत्र के जरिए सूचना दी कि राणे परिवार ने बकाया कर्ज चुका दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीलम राणे के स्वामित्व वाली कंपनी, आर्टलाइन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड ने डीएचएफएल से 25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था जिसमें वह सह-कर्जदार थीं और बकाया राशि 27.13 करोड़ रुपये थी।

उन्होंने बताया कि नितेश राणे के स्वामित्व वाले नीलम होटल्स ने कर्ज लिया था और इस सिलसिले में बकाया राशि करीब 34 करोड़ रुपये थी।

अधिकारी ने बताया कि ये नोटिस पिछले महीने जारी किए गए थे जब दोनों खातों को गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Lookout notices against Rane's wife, son withdrawn after loan payment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे