लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: राजनीतिक विरासत बचाने में कामयाब हो पाएंगी ये महिला सांसद, एक बार फिर राजनीतिक पार्टियों ने लगाया इन पर दांव, जानिए

By आकाश चौरसिया | Published: April 07, 2024 10:26 AM

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले जीतकर आईं, जो कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा चेहरा हैं। 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद हीना गावित, भाजपा विधायक विजय कुमार गावित की बेटी हैं, जो पहले एनसीपी में थे।

Open in App
ठळक मुद्देLok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र से राजनीतिक विरासत बचाने उतरेंगी ये महिला प्रत्याशीLok Sabha Elections 2024: इस बार भी पार्टियों ने इन्हें दिया मौकाLok Sabha Elections 2024: अब नतीजों में पता चलेगा कि कौन-कहां से जीता

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र से करीब 8 महिलाए चुनकर संसद पहुंची थी। इसके साथ हुआ भी यही कि देश भर से ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं और भारत में  सबसे ज्यादा बड़ी संख्या में जीतने वाला तीसरा राज्य महाराष्ट्र बन गया। चुनाव में बारामती से सुप्रीया सुले (एनसीपी), नंदुरबार से हीना गावित (बीजेपी), रावेर सीट से क्षा खडसे (बीजेपी), बीड से प्रीतम मुंडे (बीजेपी), अमरावती से नवनीत राणा (निर्दलीय), डॉ डिण्डोरी से भारती पवार (बीजेपी), यवतमाल-वाशिम से भावना गवली (शिव सेना) और मुंबई उत्तर-मध्य से पूनम महाजन (भाजपा) से जीतकर संसद पहुंची। ये सभी आठों महिला सांसद मुख्य रूप से प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से हैं और इस बार भी एक बार फिर यही सिलसिला जारी है। क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने इस बार इन्हीं पर दोबारा से भरोसा जताया है।

उदाहरण के तौर पर देखें तो लोकसभा चुनाव 2019 में शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले जीतकर आईं, जो कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा चेहरा हैं। 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद हीना गावित, भाजपा विधायक विजय कुमार गावित की बेटी हैं, जो पहले एनसीपी में थे। रक्षा खडसे एनसीपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं। दूसरी तरफ प्रीतम मुंडे दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। नवनीत राणा निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी हैं। डॉ. भारती पवार पूर्व मंत्री अर्जुन पवार की बहू हैं। भावना गवली वरिष्ठ शिव सेना नेता पुंडलिकराव गवली की बेटी हैं। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पूनम महाजन दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। 

लेकिन इस बार बारामती से सुप्रिया सुले और उनकी भाभी यानी महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हैं, इनके अलावा अमरावती से नवनीत राणा भाजपा के बैनर तले इस बार महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में ताल ठोक रहे हैं। 

Lok Sabha Elections 2024: कौन कहां से ठोक रहा तालदूसरी ओर भाजपा ने रावेर लोकसभा सीट से रक्षा खडसे पर दोबारा से दांव लगाया है। बीजेपी ने बीड सीट से पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है। डॉ भारती पवार और डॉ हिना गावित क्रमशः डिंडोरी और नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने दिवंगत कांग्रेस नेता और सांसद सुरेश धानोरकर की विधवा प्रतिभा धानोरकर को चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर सीट से (शिवसेना, शिंदे गुट) चुनाव लड़ेंगी। उस्मानाबाद के तुलजापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल एनसीपी (अजित पवार) के लिए उस्मानाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। जलगांव से भाजपा उम्मीदवार स्मिता वाघ दिवंगत विधायक उदय पाटिल की विधवा हैं।

हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में पांच बार की सांसद डॉ. भावना गाविल को कड़े विरोध होने के कारण शिंदे वाली शिवसेना की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है और उनकी जगह यवतमाल-वाशीम लोकसभा क्षेत्र से राजश्री पाटिल को पार्टी ने टिकट दिया है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव २०२४NCPशिव सेनाकांग्रेसउद्धव ठाकरेUddhav Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Modi Patna Roadshow: पटना में पहली बार पीएम मोदी करेंगे रोड-शो, एसपीजी ने सुरक्षा पर किया फोकस, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखिए रूट

भारतNitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

भारतBihar LS polls 2024 Phase 4: पांच सीट, 55 प्रत्याशी, 13 मई को वोटिंग और 96 लाख मतदाता, इन सीटों पर पड़ेंगे वोट, जानें समय सारिणी

भारतAmit Shah Reply Arvind Kejriwal: '75 साल का रिटायरमेंट नरेंद्र मोदी के लिए नहीं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतBegusarai Lok Sabha seat: गिरिराज सिंह बनाम अवधेश राय, 13 मई को 21 लाख मतदाता करेंगे वोट, जानें 2014 और 2019 में किस दल ने मारी बाजी, अभी क्या है समीकरण

भारत अधिक खबरें

भारतनक्सलियों ने वर्दी उतारकर धारण किया ग्रामीणों की वेशभूषा, पुलिस को गुमराह करने का नया पैंतरा अपनाया

भारतचार धाम यात्रा पर खराब मौसम का साया, 12 और 13 मई को आंधी-तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतMother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे का इतिहास, पढ़िए मां पर लिखे गए ये खूबसूरत शेर, 12 मई को मनाया जाएगा मातृ दिवस

भारतBihar LS polls 2024: खड़गे के पटना पहुंचते ही प्रवक्ता विनोद शर्मा-अरविंद ठाकुर ने दिया इस्तीफा, कई गंभीर आरोप लगाए, आखिर क्या है कहानी

भारत'हम निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और पीओके लेंगे', तेलंगाना में गरजे अमित शाह