लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: राजनीतिक विरासत बचाने में कामयाब हो पाएंगी ये महिला सांसद, एक बार फिर राजनीतिक पार्टियों ने लगाया इन पर दांव, जानिए

By आकाश चौरसिया | Updated: April 7, 2024 10:51 IST

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले जीतकर आईं, जो कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा चेहरा हैं। 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद हीना गावित, भाजपा विधायक विजय कुमार गावित की बेटी हैं, जो पहले एनसीपी में थे।

Open in App
ठळक मुद्देLok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र से राजनीतिक विरासत बचाने उतरेंगी ये महिला प्रत्याशीLok Sabha Elections 2024: इस बार भी पार्टियों ने इन्हें दिया मौकाLok Sabha Elections 2024: अब नतीजों में पता चलेगा कि कौन-कहां से जीता

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र से करीब 8 महिलाए चुनकर संसद पहुंची थी। इसके साथ हुआ भी यही कि देश भर से ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं और भारत में  सबसे ज्यादा बड़ी संख्या में जीतने वाला तीसरा राज्य महाराष्ट्र बन गया। चुनाव में बारामती से सुप्रीया सुले (एनसीपी), नंदुरबार से हीना गावित (बीजेपी), रावेर सीट से क्षा खडसे (बीजेपी), बीड से प्रीतम मुंडे (बीजेपी), अमरावती से नवनीत राणा (निर्दलीय), डॉ डिण्डोरी से भारती पवार (बीजेपी), यवतमाल-वाशिम से भावना गवली (शिव सेना) और मुंबई उत्तर-मध्य से पूनम महाजन (भाजपा) से जीतकर संसद पहुंची। ये सभी आठों महिला सांसद मुख्य रूप से प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से हैं और इस बार भी एक बार फिर यही सिलसिला जारी है। क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने इस बार इन्हीं पर दोबारा से भरोसा जताया है।

उदाहरण के तौर पर देखें तो लोकसभा चुनाव 2019 में शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले जीतकर आईं, जो कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा चेहरा हैं। 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद हीना गावित, भाजपा विधायक विजय कुमार गावित की बेटी हैं, जो पहले एनसीपी में थे। रक्षा खडसे एनसीपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं। दूसरी तरफ प्रीतम मुंडे दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। नवनीत राणा निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी हैं। डॉ. भारती पवार पूर्व मंत्री अर्जुन पवार की बहू हैं। भावना गवली वरिष्ठ शिव सेना नेता पुंडलिकराव गवली की बेटी हैं। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पूनम महाजन दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। 

लेकिन इस बार बारामती से सुप्रिया सुले और उनकी भाभी यानी महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हैं, इनके अलावा अमरावती से नवनीत राणा भाजपा के बैनर तले इस बार महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में ताल ठोक रहे हैं। 

Lok Sabha Elections 2024: कौन कहां से ठोक रहा तालदूसरी ओर भाजपा ने रावेर लोकसभा सीट से रक्षा खडसे पर दोबारा से दांव लगाया है। बीजेपी ने बीड सीट से पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है। डॉ भारती पवार और डॉ हिना गावित क्रमशः डिंडोरी और नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने दिवंगत कांग्रेस नेता और सांसद सुरेश धानोरकर की विधवा प्रतिभा धानोरकर को चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर सीट से (शिवसेना, शिंदे गुट) चुनाव लड़ेंगी। उस्मानाबाद के तुलजापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल एनसीपी (अजित पवार) के लिए उस्मानाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। जलगांव से भाजपा उम्मीदवार स्मिता वाघ दिवंगत विधायक उदय पाटिल की विधवा हैं।

हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में पांच बार की सांसद डॉ. भावना गाविल को कड़े विरोध होने के कारण शिंदे वाली शिवसेना की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है और उनकी जगह यवतमाल-वाशीम लोकसभा क्षेत्र से राजश्री पाटिल को पार्टी ने टिकट दिया है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव २०२४NCPशिव सेनाकांग्रेसउद्धव ठाकरेUddhav Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट