मुंबई: मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही धारावी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 330 हो गई है। इसके अलावा धारावी क्षेत्र के 18 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 7026 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 22,010 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से कुल 51 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार शाम अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,368, उत्तर प्रदेश में 2043 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं।
पालघर में अस्पताल से छुट्टी पाने वाली पहली व्यक्ति बनी तीन साल की बच्चीमहाराष्ट्र के पालघर के दहानु तालुका में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई तीन साल की बच्ची अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां यह बात कही। एक अधिकारी ने बताया कि गंजाड़ इलाके में दसरापाड़ा की निवासी इस बच्ची को रविवार को दहानु उप अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कलेक्टर कालिदास शिंदे ने कहा, ''बच्ची के नमूनों की तीन बार जांच की गई और तीनों ही बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लिहाजा डॉक्टरों ने उसे आज छुट्टी देने का फैसला लिया। वह कोविड-19 से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई है।'' सहायक कलेक्टर सौरभ खटियार, तहसीलदार राहुल सारंग और टीएचओ संदीप गाड़ेकर बच्ची को अस्पताल लाते समय साथ थे। एक अधिकारी ने कहा, ''बच्ची के संपर्क में आए 224 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से संक्रमित पाए गए सात लोगों का इलाज कर रहा है।''