लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Ki Taja Khabar: मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने, यहां कुल मामलों की संख्या हुई 330

By अनुराग आनंद | Updated: April 28, 2020 19:36 IST

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के धारावी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले में हो रही वृद्धि उद्धव ठाकरे सरकार के लिए चुनौती है।महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

मुंबई:  मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही धारावी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 330 हो गई है। इसके अलावा धारावी क्षेत्र के 18 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 7026 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 22,010 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से कुल 51 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में हुई है।

देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।

बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार शाम अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,368, उत्तर प्रदेश में 2043 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं। 

 पालघर में अस्पताल से छुट्टी पाने वाली पहली व्यक्ति बनी तीन साल की बच्चीमहाराष्ट्र के पालघर के दहानु तालुका में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई तीन साल की बच्ची अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां यह बात कही। एक अधिकारी ने बताया कि गंजाड़ इलाके में दसरापाड़ा की निवासी इस बच्ची को रविवार को दहानु उप अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कलेक्टर कालिदास शिंदे ने कहा, ''बच्ची के नमूनों की तीन बार जांच की गई और तीनों ही बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लिहाजा डॉक्टरों ने उसे आज छुट्टी देने का फैसला लिया। वह कोविड-19 से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाली जिले की पहली व्यक्ति बन गई है।'' सहायक कलेक्टर सौरभ खटियार, तहसीलदार राहुल सारंग और टीएचओ संदीप गाड़ेकर बच्ची को अस्पताल लाते समय साथ थे। एक अधिकारी ने कहा, ''बच्ची के संपर्क में आए 224 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से संक्रमित पाए गए सात लोगों का इलाज कर रहा है।'' 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाधारावीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी