Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: पहली बार चुनावी मैदान में उतरे राज ठाकरे के बेटे अमित?, मनसे प्रमुख परिवार के साथ डाला वोट, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 14:21 IST2024-11-20T14:19:52+5:302024-11-20T14:21:24+5:30
Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live: मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने बेटे के लिए मतदान करके कैसा लगा।

photo-ani
Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला जो मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। बाद में ठाकरे ने संवादाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों में मत प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने बेटे के लिए मतदान करके कैसा लगा।
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | MNS chief Raj Thackeray's son & candidate from Mahim, Amit Thackeray says, "Step out in large numbers and vote... I believe (that he is going to win)." pic.twitter.com/5Ld5RR48kh
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Raj Thackeray Vidhan Sabha Vote : 'मतदान कमी केलं तर मतदारांच्या पदरी काय पडेल हे पाच वर्षांत दिसेल' #RajThackeray#VidhanSabhaElection2024#maharashtraassemblyelection2024#electioncommission#elections2024#votingpic.twitter.com/cnBQJHVkCV— ABP माझा (@abpmajhatv) November 20, 2024
तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘यह एक अच्छा (एहसास) था।’’ मनसे अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी भी थीं। अमित माहिम से चुनावी मैदान में उतरकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां से सत्तारूढ़ शिवसेना के सदा सरवणकर और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार महेश सावंत भी मैदान में हैं।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने में अनियमितताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से जारी है।
#WATCH | Nagpur: After casting his vote, Union Minister Nitin Gadkari says, "Maharashtra is a progressive and prosperous state of the country. This state receives the highest foreign investment and agricultural exports are also increasing here. It is a role model state for the… pic.twitter.com/JJTPOoOvnU
— ANI (@ANI) November 20, 2024
गडकरी ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित नागपुर शहर में मतदान किया। नागपुर में गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे कुछ लोगों के नाम अभी भी मतदाता सूची में हैं, जबकि जिन लोगों ने नामांकन के लिए फॉर्म भरा है, उनके नाम नहीं हैं। निर्वाचन आयोग को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और मतदाता सूची में नाम शामिल करने के अपने तरीकों की समीक्षा करनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली कई लोगों को निराश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रणाली उचित नहीं है और कई लोगों ने मुझसे अपनी निराशा व्यक्त की है। आयोग को इस प्रक्रिया को पुख्ता बनाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उचित अवसर मिले।’’