उद्धव ठाकरे के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल, उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 14:03 IST2019-11-28T14:03:58+5:302019-11-28T14:03:58+5:30

एनसीपी के कोटे से अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की सुगबुगाहट है। इससे पहले जयंत पाटिल को इस पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था।

Maharashtra: Jayant Patil of NCP to take oath with Uddhav Thackeray, gave this answer on the question of becoming Deputy Chief Minister | उद्धव ठाकरे के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल, उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले

उद्धव ठाकरे के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल, उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले

Highlightsबुधवार रात एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर अजित ने करीब एक घंटे तक चर्चा की थी।एनसीपी के कोटे से अब जयंत पाटिल की जगह अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जयंत पाटिल भी उद्धव ठाकरे साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी तक तय नहीं हुआ है। मुझे इस बारे में नहीं मालूम। गौरतलब है कि एनसीपी के कोटे से अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की सुगबुगाहट है। इससे पहले जयंत पाटिल को इस पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था।

जयंत पाटिल के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी गुरुवार को राज्य के मंत्रियों के तौर पर शपथ ले सकते हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां दादर इलाके के शिवाजी पार्क में आज शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

बुधवार रात एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर अजित ने करीब एक घंटे तक चर्चा की थी। समझा जाता है कि एनसीपी प्रमुख ने अपने भतीजे को नई सरकार में शामिल होने सुझाव दिया। सूत्रों के अनुसार एनसीपी के कोटे से अब जयंत पाटिल की जगह अजित उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। ऐसे में जयंत पाटिल को सिर्फ मंत्री पद से संतोष करना पड़ सकता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा? शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता। यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे।

आपको बता दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से बनी महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से 23 नवंबर को दावा किया जाने वाला था, उससे एक रात पहले अजित पवार ने बगावत करते हुए 23 नवंबर की सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। चार दिन तक चले नाटक के बाद अजित पवार और फडनवीस दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अजित की इस हरकत के बावजूद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल रही है।

Web Title: Maharashtra: Jayant Patil of NCP to take oath with Uddhav Thackeray, gave this answer on the question of becoming Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे