उद्धव ठाकरे के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल, उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 14:03 IST2019-11-28T14:03:58+5:302019-11-28T14:03:58+5:30
एनसीपी के कोटे से अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की सुगबुगाहट है। इससे पहले जयंत पाटिल को इस पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था।

उद्धव ठाकरे के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल, उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जयंत पाटिल भी उद्धव ठाकरे साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उप-मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी तक तय नहीं हुआ है। मुझे इस बारे में नहीं मालूम। गौरतलब है कि एनसीपी के कोटे से अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की सुगबुगाहट है। इससे पहले जयंत पाटिल को इस पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था।
जयंत पाटिल के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी गुरुवार को राज्य के मंत्रियों के तौर पर शपथ ले सकते हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां दादर इलाके के शिवाजी पार्क में आज शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
बुधवार रात एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर अजित ने करीब एक घंटे तक चर्चा की थी। समझा जाता है कि एनसीपी प्रमुख ने अपने भतीजे को नई सरकार में शामिल होने सुझाव दिया। सूत्रों के अनुसार एनसीपी के कोटे से अब जयंत पाटिल की जगह अजित उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। ऐसे में जयंत पाटिल को सिर्फ मंत्री पद से संतोष करना पड़ सकता है।
Jayant Patil, NCP: I am going to take oath as a minister.
— ANI (@ANI) November 28, 2019
When asked if he will be the Deputy Chief Minister, Jayant Patil says "That has not been decided yet, I don't know." #Maharashtrapic.twitter.com/h30T7lzSSu
यह पूछे जाने पर कि क्या अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा? शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता। यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे।
आपको बता दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से बनी महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से 23 नवंबर को दावा किया जाने वाला था, उससे एक रात पहले अजित पवार ने बगावत करते हुए 23 नवंबर की सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। चार दिन तक चले नाटक के बाद अजित पवार और फडनवीस दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अजित की इस हरकत के बावजूद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल रही है।