''गहरे आर्थिक संकट में महाराष्ट्र, केंद्र नहीं दे रहा जीएसटी का बकाया 16 हजार करोड़ रुपये''

By शीलेष शर्मा | Published: April 16, 2020 06:55 AM2020-04-16T06:55:16+5:302020-04-16T06:55:16+5:30

अशोक चव्हाण और थोराट ने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाया की राज्य सरकार गहरे आर्थिक संकट में हैं लेकिन केंद्र मदद नहीं कर रहा है, राज्य सरकार का 16 हज़ार करोड़ रुपये केंद्र पर जीएसटी का बकाया है लेकिन बार -बार मांगने पर भी केंद्र उसका भुगतान नहीं कर रहा है जिससे कोरोना से लड़ी जा रही जंग प्रभावित हो रही है।

Maharashtra in deep economic crisis, Center not paying GST dues of 16 thousand crores | ''गहरे आर्थिक संकट में महाराष्ट्र, केंद्र नहीं दे रहा जीएसटी का बकाया 16 हजार करोड़ रुपये''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsथोराट ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य सरकार द्वारा की जा रहीं कोशिशों का जिक्र करते हुये बताया कि राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं है। कोरोना की जांच को लेकर उठ रहे सवालों पर थोराट ने खुलासा किया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को उसकी मांग के अनरूप न तो टैस्टिंग किट दे रही है और न ही सुरक्षा उपकरण जिसमें निजी सुरक्षा वस्त्र भी शामिल हैं। 

महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने बांद्रा स्टेशन पर जमा हुयी भीड़ के लिये भारत सरकार के रेल मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराते हुये साफ़ किया कि रेलवे ने पहले ट्रेन सेवा शुरू करने के इरादे से ऑन लाईन टिकिट बुकिंग शुरू की जिसकी सूचना जब लोगों को मिली तो उन्होंने अनुमान लगा लिया कि ट्रेन सेवा शुरू हो रही, सोशल मीडिया की भी इसमें भूमिका रही जिसका नतीज़ा भारी भीड़ के रूप में सामने आया।

अशोक चव्हाण ने केंद्र सरकार के अधिकारीयों को भी जिम्मेदार ठहराते हुये सीधा आरोप लगाया कि बिना किसी समन्वय के  कारण जो लापरवाही की गयी वह भी इस घटना के लिये ज़िम्मेदार है, रेल मंत्रालय जांच करे कि यह लापरवाही किसने और क्यों की।

थोराट ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य सरकार द्वारा की जा रहीं कोशिशों का जिक्र करते हुये बताया कि राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

कोरोना की जांच को लेकर उठ रहे सवालों पर थोराट ने खुलासा किया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को उसकी मांग के अनरूप न तो टैस्टिंग किट दे रही है और न ही सुरक्षा उपकरण जिसमें निजी सुरक्षा वस्त्र भी शामिल हैं। 

अशोक चव्हाण और थोराट ने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाया की राज्य सरकार गहरे आर्थिक संकट में हैं लेकिन केंद्र मदद नहीं कर रहा है, राज्य सरकार का 16 हज़ार करोड़ रुपये केंद्र पर जीएसटी का बकाया है लेकिन बार -बार मांगने पर भी केंद्र उसका भुगतान नहीं कर रहा है जिससे कोरोना से लड़ी जा रही जंग प्रभावित हो रही है।

Web Title: Maharashtra in deep economic crisis, Center not paying GST dues of 16 thousand crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे