महाराष्ट्र: कल्याण में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:22 IST2020-12-10T20:22:50+5:302020-12-10T20:22:50+5:30

Maharashtra: High speed car crushed two people in Kalyan | महाराष्ट्र: कल्याण में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा

महाराष्ट्र: कल्याण में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा

ठाणे, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महात्मा फुले पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एनके बांकर ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात तब हुई जब एक जक्शन पर कार के पास खड़े तीन लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार कार आगे जाकर एक बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विजय सोनवडे (32) और गणेश दराडे (33) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: High speed car crushed two people in Kalyan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे