महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार की मंत्री का दावा- गाय को छूने से नकारात्मकता दूर होती है

By भाषा | Updated: January 12, 2020 19:48 IST2020-01-12T19:48:53+5:302020-01-12T19:48:53+5:30

उद्धव ठाकरे सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ठाकुर ने रविवार को अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए कहा कि गाय समेत किसी भी जानवर को छूने से करुणा का भाव उत्पन्न होता है। तिवसा से विधायक ने अमरावती में शनिवार को सभा से कहा, “हमारी संस्कृति कहती है कि अगर आप गाय को छूएंगे तो सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।”

Maharashtra government minister claims- touching cow removes negativity | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार की मंत्री का दावा- गाय को छूने से नकारात्मकता दूर होती है

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार की मंत्री का दावा- गाय को छूने से नकारात्मकता दूर होती है

Highlightsसाथ ही उन्होंने कहा था कि मतदाता भले ही विपक्ष से पैसा ले लें लेकिन उन्हें वोट कांग्रेस को ही देना चाहिए।कांग्रेस शिवसेना नीत सरकार में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा एक घटक है। 

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री यशोमति ठाकुर ने गाय को छूने से नकारात्मकता दूर होने का दावा कर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने बस शपथ ली ही है और पैसा बनाना अभी शुरू नहीं किया है। उनके इस बयान के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

उद्धव ठाकरे सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ठाकुर ने रविवार को अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए कहा कि गाय समेत किसी भी जानवर को छूने से करुणा का भाव उत्पन्न होता है। तिवसा से विधायक ने अमरावती में शनिवार को सभा से कहा, “हमारी संस्कृति कहती है कि अगर आप गाय को छूएंगे तो सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।”

उन्होंने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “गाय एक पवित्र जीव है। और गाय हो या कोई अन्य जानवर, उनको छूने से प्रेम का भाव आता है। मैंने जो कहा उसमें क्या गलत था?” इससे पहले वाशिम जिला परिषद् चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था, “हम अभी बस सत्ता में आए ही हैं, हमारी जेबें अभी उतनी गर्म नहीं हुई हैं।”

साथ ही उन्होंने कहा था कि मतदाता भले ही विपक्ष से पैसा ले लें लेकिन उन्हें वोट कांग्रेस को ही देना चाहिए। कांग्रेस शिवसेना नीत सरकार में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा एक घटक है। 

Web Title: Maharashtra government minister claims- touching cow removes negativity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे