महाराष्ट्र सरकार ने तेंदुए की मौत की बढ़ती संख्या का अध्ययन करने के लिए समिति गठित की

By भाषा | Published: January 22, 2021 07:59 PM2021-01-22T19:59:28+5:302021-01-22T19:59:28+5:30

Maharashtra government constitutes committee to study increasing number of leopard deaths | महाराष्ट्र सरकार ने तेंदुए की मौत की बढ़ती संख्या का अध्ययन करने के लिए समिति गठित की

महाराष्ट्र सरकार ने तेंदुए की मौत की बढ़ती संख्या का अध्ययन करने के लिए समिति गठित की

मुंबई, 22 जनवरी महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेंदुए की मौत की बढ़ती संख्या, मनुष्यों पर उनके हमले का अध्ययन करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि समिति का नेतृत्व मुख्य वन संरक्षक सुनील लिमये करेंगे।

राठौड़ ने कहा, "समिति तेंदुए की मौतों की संख्या में वृद्धि और उसके पीछे कारणों तथा इन जानवरों द्वारा हमलों के कारण मानव जीवन की हानि का अध्ययन करेगा और इसका समाधान ढूंढेगा।"

मंत्री ने कहा कि समिति के तीन महीने में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की उम्मीद है।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2020 में महाराष्ट्र में तेंदुए के हमलों में मरने वालों की संख्या 27 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government constitutes committee to study increasing number of leopard deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे