महाराष्ट्र : गौरक्षक बनकर ग्रामीणों को लूटने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:11 IST2021-11-17T20:11:57+5:302021-11-17T20:11:57+5:30

Maharashtra: Four people arrested for robbing villagers by posing as cow protectors | महाराष्ट्र : गौरक्षक बनकर ग्रामीणों को लूटने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : गौरक्षक बनकर ग्रामीणों को लूटने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पालघर, 17 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में गौरक्षक बनकर कुछ ग्रामीणों को कथित रूप से लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना आदिवासी बहुल मोखदा तहसील के गेम्याची मेट गांव में 12 नवंबर की रात को हुई।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता प्रजनन के उद्देश्य से मवेशी खरीद कर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने खुद के ''गौ-रक्षक'' (स्वघोषित गौरक्षक) होने का दावा किया और उनसे 20,000 रुपये लूट लिए।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी वामन गवरी, रजनी बुधर, अविनाश भोए और नागेश धोंडमारे को मंगलवार को आईपीसी की धारा 395 (डकैती) के तहत गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, ग्रामीणों के एक समूह ने मंगलवार को मोखदा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि पुलिस ऐसे लोगों के साथ मिलीभगत करके उगाही कर रही है। समूह में अधिकतर महिलाएं थीं। स्थानीय संगठन श्रमजीवी संगठन के नेताओं सीता घटाल और विजय जाधव ने धरने का नेतृत्व किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four people arrested for robbing villagers by posing as cow protectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे