महाराष्ट्र: बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: April 17, 2021 17:18 IST2021-04-17T17:18:28+5:302021-04-17T17:18:28+5:30

Maharashtra: Four children and two women who went to the dam to celebrate their birthday die due to drowning | महाराष्ट्र: बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

महाराष्ट्र: बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

नासिक, 17 अप्रैल महाराष्ट्र के नासिक जिले की इगतपुरी तहसील में स्थित एक बांध पर जन्मदिन का उत्सव उस वक्त गम में बदल गया जब वहां चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को वदिवारहे गांव के पास वलदेवी बांध पर हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “नौ लड़के-लड़कियों का एक समूह अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने बांध पर गया था। इनमें से ज्यादातर नाबालिग थे। फोटो खींचने के चक्कर में कुछ बांध के पानी में गिर गए। चार बच्चों समेत छह डूब गए और तीन अन्य सुरक्षित हैं।”

उन्होंने कहा कि जिस सोनी गमे (12) का जन्मदिन मनाने ये लोग यहां आए थे उसकी भी डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खुशी मनियार (10), ज्योति गमे (16), हिम्मत चौधरी (16), नाजिया मनियार (19) और आरती भालेराव (22) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सभी मृतक नासिक शहर के निवासी थे। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए नासिक जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four children and two women who went to the dam to celebrate their birthday die due to drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे