महाराष्ट्र: गोंदिया में पिता पर बच्ची की हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:41 IST2021-02-04T16:41:55+5:302021-02-04T16:41:55+5:30

Maharashtra: Father accused of killing child in Gondia | महाराष्ट्र: गोंदिया में पिता पर बच्ची की हत्या का आरोप

महाराष्ट्र: गोंदिया में पिता पर बच्ची की हत्या का आरोप

मुंबई, चार फरवरी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में रोती हुई बच्ची के लिए नाश्ता खरीदने के लिए पत्नी द्वारा पांच रुपये मांगे जाने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना मंगलवार को लोनारा गांव में हुई, जिसके बाद 28 वर्षीय आरोपी विवेक उइके को गिरफ्तार कर लिया गया।

बच्ची रोते हुए अपनी मां से 'खाजा' (एक तरह की मिठाई) मांग रही थी।

गोंदिया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब महिला ने नाश्ता खरीदने और बच्ची को शांत करने के लिए अपने पति से पांच रुपये मांगे तो उसने कथित तौर पर बच्ची को उठाया और उसका सिर कई बार दरवाजे पर मारा। लड़की की मां ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची को नहीं बचा सकी।

अधिकारी ने कहा कि बच्ची के सिर और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मां ने बाद में पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने कहा कि महिला द्वारा दायर पुलिस शिकायत के आधार पर उइके को गिरफ्तार किया गया और हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, दंपति ने 2018 में शादी की थी। हालांकि, बाद में महिला ने करीब एक साल के लिए अपना घर छोड़ दिया क्योंकि उइके कथित तौर पर शराब पीकर उसे पीटता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Father accused of killing child in Gondia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे